चलता फिरता बगीचा है ये इको-फ्रेंडली ऑटो! तेज गर्मी से दिलाता है पैसेंजर्स को राहत, देखे वीडियो, तेज़ गर्मी से आजकल हर कोई परेशान है. हर किसी को इस गर्मी से राहत पाने की ख्वाहिश होती है. लेकिन इसके लिए ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. अगर हम सभी जितना हो सके उतने पेड़ लगाएं, तो ग्लोबल वॉर्मिंग कम होगी. मगर इस दिशा में कोशिश करने वाले लोग बहुत कम हैं. अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स की छोटी सी कोशिश देखने को मिली, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. तो चलिए, आपको बताते हैं उस शख्स की कोशिश के बारे में.
चलता फिरता बगीचा है ये इको-फ्रेंडली ऑटो!
आपने सड़क पर चलने वाली कई तरह की गाड़ियां देखी होंगी. कुछ गाड़ियां AC वाली होंगी और कुछ साधारण. लेकिन क्या आपने कभी सड़क पर चलता फिरता इको-फ्रेंडली ऑटो देखा है? सोशल मीडिया पर एक ऑटो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे उसके मालिक ने चलते फिरते बगीचे में बदल दिया है. शख्स ने अपने पूरे ऑटो के चारों ओर घास लगाई है. साथ ही, छत पर उसने छोटे-छोटे फूलों के पौधे लगाए हैं और उन्हें धूप से राहत दिलाने के लिए जाली भी लगाई है. यही नहीं, शख्स ने अपने ऑटो के एक हिस्से में पिंजरा बनाकर उसमें तोते भी रखे हैं. यही कारण है कि लोग इस शख्स के ऑटो को इको-फ्रेंडली ऑटो कह रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
Eco-friendly taxi, Go green pic.twitter.com/sAxB4DXNlG
— Few Seconds Later (@fewsecl8r) May 20, 2024
यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर @fewsecl8r नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. अकाउंट यूज़र ने इस वीडियो के कैप्शन में इसे इको-फ्रेंडली ऑटो बताया है. वीडियो देखने के बाद एक यूज़र ने लिखा – बहुत बढ़िया भाई. वहीं, दूसरे यूज़र ने लिखा – यही तो सही दोस्त. तीसरे यूज़र ने भी शख्स के काम की तारीफ करते हुए लिखा – बहुत सही बात दोस्त
1 thought on “चलता फिरता बगीचा है ये इको-फ्रेंडली ऑटो! तेज गर्मी से दिलाता है पैसेंजर्स को राहत, देखे वीडियो”
Comments are closed.