मारुती की यह 7 सीटर गाड़ी का नहीं है तोड़ जम कर बिकती है हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है यह प्रसिद्ध कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मई महीने की बिक्री के परिणाम घोषित किए हैं। कंपनी की सबसे सस्ती 7 सीटर कार ‘Eeco’ की इस बार भी जमकर बिक्री हुई है। Maruti Eeco को 13 वेरिएंट में आती है और यह मल्टीपर्पस गाड़ी है। यह गाड़ी 5ज-7 सीटर में उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल पर्सनल यूज़ के अलावा एम्बुलेंस में भी किया जा सकता है।
मारुती की यह 7 सीटर गाड़ी का नहीं है
मई में मारुति सुजुकी ईको की बिक्री में काफ़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। कंपनी ने पिछले महीने EECO की 12,818 यूनिट्स की बिक्री की । वहीं यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में 10,482 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। यानी लोगों की भीड़ इस सस्ती 7 सीटर को खरीदने के लिए अब भी बरकरार है। वहीं अगर कीमत की बात करते हैं तो नई Eeco की एक्स-शो रूम कीमत 5.24 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, इम्मोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, स्लाइडिंग डोर्स, चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़े: Urfi Javed की इस नई वायरल वीडियो देख फटी रह गई फैंस की आंखें, बच्चे ना देखे,
जम कर बिकती है हर महीने
अब Maruti Eeco में नया 1.2L एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट और डुअल VVT इंजन दिया जा रहा है। यह 80.76 PS की पावर के साथ 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के अनुसार पेट्रोल वर्जन पर नई Eeco 25% ज्याद माइलेज देगी। वहीं Eeco S-CNG पर 29% अधिक माइलेज देती है। आपको बता दें कि Eeco Petrol 20.20 km/l की माइलेज देगी, जबकि Eeco CNG 27.05 km/kg की। बताया जा रहा है कि जल्द ही भारत में मारुति सुजुकी ईको का नया अवतार लॉन्च करने जा रही है, लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई अधिक जानकारी नही मिली है।