सावधान! ज़हरीले सांपो को अपनी ओर आकर्षित करते है ये पेड़-पौधे, गलती से भी घर पर न लगाये , पेड़ लगाना वातावरण को साफ रखने और ऑक्सीजन देने के लिए बहुत अच्छा होता है. लेकिन पेड़ लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. नहीं तो आपके घर में सांप आ सकते हैं.
ये भी पढ़े- स्कूटी की हेडलाइट में छिपा बैठा था विशालकाय कोबरा सांप! वीडियो देख खड़े हो जायेगे आपके भी रोंगटे
पेड़ लगाते समय जाने ले ये खास बाते
बहुत से लोगों को पेड़ लगाने का शौक होता है. लोग घर के बाहर या छत पर गार्डनिंग करते हैं. कई तरह के पौधे लगाते हैं. पेड़ों से छत को सजाते हैं. जिन्हें देखकर मन को अच्छा लगता है. यह बात तो सही है कि पेड़ लगाने से हमें ताजी हवा और ऑक्सीजन मिलती है, लेकिन पेड़ लगाते समय कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए. ऐसा ना करने पर सांप आपके घर में आ सकते हैं. जी हां, कुछ ऐसे पेड़-पौधे होते हैं जो सांपों को अपनी तरफ खींचते हैं. अगर आप इन्हें अपने आंगन में लगाएंगे तो सांप वहां अपना डेरा बना सकते हैं. वहीं, कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं जिनकी गंध से सांप भाग जाते हैं. तो आइए आपको दोनों के बारे में बताते हैं ताकि पेड़ लगाते समय आप इन बातों का ध्यान रख सकें.
सांप इन पेड़-पौधों से दूर भागते हैं
अगर आप अपने आंगन या छत पर कोई पेड़ लगा रहे हैं तो आप वहां नागदौना, लेमनग्रास, गरुड़ वृक्ष और सर्पगंधा लगा सकते हैं. इन पौधों की गंध से सांप दूर भागते हैं. अगर आप इन्हें घर में लगाएंगे तो कोई भी सांप आपके घर के आसपास नहीं आएगा.
ये भी पढ़े- शादी में दूल्हा-दुल्हन ने किया अतरंगी डांस! वीडियो देखकर हंसते-हंसते हो जाओगे लोट-पोट
सावधान! ज़हरीले सांपो को अपनी ओर आकर्षित करते है ये पेड़-पौधे, गलती से भी घर पर न लगाये
- नींबू का पेड़ – घर में नींबू का पेड़ लगाने से बचें क्योंकि इसके आसपास सांप मंडराते रहते हैं. दरअसल, नींबू को कीड़े, चूहे या चिड़ियां खाती हैं. चिड़ियां इस पेड़ पर अपना डेरा बना लेती हैं. शिकार की तलाश में सांप यहां आते रहते हैं. इसलिए इसे लगाने से बचें.
- चमेली – कई लोग घर में सुख-शांति और खुशबू के लिए चमेली का पौधा लगाते हैं. यह एक घना पौधा होता है जिसके आसपास सांप रहना पसंद करते हैं.
- चंदन का पेड़ – कुछ सांप पेड़ों पर रहते हैं क्योंकि उन्हें वहां से भोजन मिल जाता है. चंदन के पेड़ की बहुत तेज खुशबू होती है जिसके कारण सांप इसके नीचे रहना पसंद करते हैं. साथ ही चंदन में ठंडक रहती है जिस वजह से भी आपको इस पेड़ पर सांप जरूर मिलेंगे.
- सरव का पेड़ – सरव का पेड़ एक सजावटी पौधा होता है. इसकी पत्तियां बारीक और झाड़ीनुमा होती हैं. ऐसी पत्तियों के कारण सांप आसानी से इसके पीछे छिप जाते हैं, इसलिए अगर आप भविष्य में घर में यह पौधा लगाने का सोच रहे हैं तो थोड़ा ध्यान दें.
2 thoughts on “सावधान! ज़हरीले सांपो को अपनी ओर आकर्षित करते है ये पेड़-पौधे, गलती से भी घर पर न लगाये”
Comments are closed.