Search E-Paper WhatsApp

हथेली के ये चिह्न बताते हैं कितने धनवान आप? भाग्य में लिखा होता है राजयोग

By
On:

हस्तरेखाशास्त्र में व्यक्ति की हथेली की रेखाओं के आधार पर उसके करियर , पढ़ाई-लिखाई, शादी, पैसा सहित भाग्य के बारे में भी बताया जाता है. अकसर हमने कई लोगों को देखा है जो की कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन उन्हें उस हिसाब की सफलता नहीं मिलती, वहीं दूसरी तरफ एक व्यक्ति कम मेहनत में भी अच्छी सफलता को प्राप्त होता है.

दरअसल, इन सब को भाग्य से जोड़कर देखा जाता है. कहा जाता है कि ऐसे लोगों पर लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हर व्यक्ति का भाग्य उसके हाथ में ही रहता है. क्योंकि हर व्यक्ति के हाथों में कुछ विशेष रेखाएं व चिन्ह्न होते हैं जो कि व्यक्ति के जीवन में राजयोग लिख देते हैं. इन्हें अपने जीवन में अपार धन-संपदा मिलती है.

घोड़ा, घड़ा, पेड़ या स्तंभ का चिह्न:
जिन लोगों की हथेली में घोड़ा, घड़ा, पेड़ या स्तंभ के आकार का चिह्न बना होता है, हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक ऐसे लोगों के जीवन में राजसुख और समृद्धि का वास होता है. ऐसे लोग अत्यधिक धनवान होते हैं और इन्हें जीवन की हर सुख-सुविधाएं मिलती हैं.

बड़ा पद मिलने का संकेत:
अगर किसी व्यक्ति की हथेली में शनि पर्वत पर त्रिशूल का चिह्न बना हो और भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से जुड़ी हुई हो, तो ऐसे लोग बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं. ये लोग अकसर सरकारी नौकरी या फिर किसी उच्च पद पर पदस्थ रहते हैं. इन लोगों में नेतृत्वशक्ति के भरपूर गुण होते हैं. साथ ही राजनीति में भी इनकी अच्छी पकड़ होती है.

हथेली में विशेष चिह्न:
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी की हथेली में हल, तलवार या पहाड़ जैसा चिह्न बना हो, तो ऐसे व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और साथ ही ऐसे लोग व्यापार में भी अत्यधिक लाभ प्राप्त करते हैं. ये लोग जीवन में निरंतर सफलता प्राप्त करते हैं.

शनि देव की विशेष कृपा:
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, किसी की हथेली में अनामिका अंगूठे के नीचे पुण्य रेखा हो और मणिबंध से शनि रेखा मध्यमा उंगली तक जाती हो, तो उस व्यक्ति को शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. ऐसे लोग राजा जैसे जीवन का अनुभव करते हैं, प्रशासनिक पदों पर होते हैं और जीवन में अच्छा धन अर्जित करते हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News