प्रभाष की धांसू फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ की धमाकेदार सफलता के ये है 5 राज! , निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 AD रिलीज के 6 दिनों में ही धमाल मचा चुकी है. कमाई के मामले में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड अपनी धाक जमा दी है. इस बीच हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन सी वो वजह हैं (5 Reasons Kalki Hit) जिनकी बदौलत कल्कि सुपरहिट साबित हुई है?
ये भी पढ़े- प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल! तोड़ डाले कमाई के सारे रिकॉर्ड
अभी इस वक्त पूरी दुनिया में फिल्म कल्कि 2898 AD का नाम गूंज रहा है. अमिताभ बच्चन और प्रभास की ये पौराणिक और साइंस फिक्शन फिल्म अपनी शानदार कहानी से सभी का दिल जीत चुकी है. रिलीज के शुरुआती 6 दिनों में ही कल्कि ने सफलता का एक नया अध्याय लिख दिया है.
हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या है जो कल्कि 2898 AD को इतनी सफलता मिल रही है. इस आर्टिकल में हम आपको कल्कि की सफलता के 5 मुख्य कारणों (Five Reasons Kalki 2898 AD Hit) के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. महाभारत कनेक्शन
फिल्म कल्कि 2898 AD को महाभारत से जोड़ा गया है. निर्देशक नाग अश्विन की इस फिल्म में महाभारत के पात्रों जैसे पाण्डव अर्जुन, श्री कृष्ण, कर्ण, अश्वत्थामा, उत्तरा को दिखाया गया है. इतिहास इस बात का गवाह है कि जब भी मनोरंजन जगत का महाभारत या रामायण से जुड़ाव होता है, तो फिल्में और टीवी सीरियल सफलता के झंडे गाड़ देते हैं. इसी आधार पर ये कहा जा सकता है कि कल्कि 2898 AD को ब्लॉकबस्टर सफलता मिली है.
ये भी पढ़े- और भी दमदार हुई Mahindra Scorpio-N! जोड़े गए नए फीचर्स देंगे आपको बेहतर ड्राइविंग अनुभवये भी पढ़े-
2. अमिताभ बच्चन का अश्वत्थामा का किरदार
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म कल्कि 2898 AD में अश्वत्थामा का किरदार निभाया है. उन्होंने इस रोल में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है. बिग बी ने जिस तरह से इस किरदार को निभाया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. अमिताभ के लुक को भी अश्वत्थामा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. कुल मिलाकर फिल्म कल्कि में वो एक अहम केंद्र बिंदु रहे हैं.
3. फिल्म की शानदार स्टारकास्ट
अमिताभ बच्चन और प्रभास के अलावा कल्कि 2898 AD में अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. इनमें दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा कल्कि में स्पेशल गेस्ट अपीरियंस के तौर पर एसएस राजामौली, राम गोपाल वर्मा, मृणाल ठाकुर, दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा जैसे फिल्म सितारों की झलक भी देखने को मिली है.
4. VFX और CGI का कमाल
पौराणिक होने के साथ-साथ कल्कि 2898 AD एक साइंस फिक्शन फिल्म भी है. फिल्म देखते वक्त आपको आसानी से पता चल जाएगा कि इसमें VFX और कंप्यूटर ग्राफिक्स इमेजरी (CGI) तकनीक का बहुत ही शानदार तरीके से इस्तेमाल किया गया है. फिर चाहे वो एक्शन सीक्वेंस हो या प्रभास की कार वाली बग्गी. इन सभी के दम पर कल्कि एक विशेष फिल्म बनकर उभरी है.