Cheque के निचे लिखे इन 7 अंकों में छिपे हैं बैंक के गुप्त रहस्य, जानिए इनका क्या है मतलब!, बैंक से लेन-देन के दौरान अक्सर चेक की जरूरत पड़ती है. चेक को बैंकिंग का एक बहुत सुरक्षित माध्यम माना जाता है. हर चेक के नीचे कुछ नंबर लिखे होते हैं, जिन्हें देखकर आप चेक से जुड़ी कई बातें समझ सकते हैं. ये नंबर चेक की सुरक्षा विशेषताएं (Security Features) होते हैं. लेकिन, इन नंबरों का असल मतलब बहुत कम लोगों को पता होता है. तो चलिए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
ये भी पढ़े- दुनिया के सबसे महंगे शहर! शीर्ष पर भारत का यह शहर, जहाँ रहने में छूट जायेगे अच्छे-अच्छो के पसीने
चेक नंबर (Cheque Number)
चेक पर लिखे नंबर उसका पूरा कुंडली (Horoscope) बताते हैं. पहला नंबर चेक नंबर होता है, जो 6 अंकों का होता है. किसी भी तरह के रिकॉर्ड के लिए सबसे पहले चेक नंबर देखा जाता है. अगर आप किसी को चेक जारी कर रहे हैं, तो सबसे महत्वपूर्ण जानकारी चेक नंबर ही होती है.
MICR कोड (MICR Code)
MICR का मतलब होता है मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन (Magnetic Ink Character Recognition). ये कोड एक खास चेक रीडिंग मशीन पढ़ती है. इस मशीन की मदद से बैंक को ये पता लग जाता है कि चेक किस ब्रांच से जारी किया गया है. ये एक 9 अंकों का नंबर होता है, जिसे तीन अलग-अलग भागों में बांटा जाता है.
सिटी कोड (City Code)
MICR कोड के सबसे पहले वाले 3 अंक सिटी कोड होते हैं. ये आपके शहर के पिन कोड के शुरुआती तीन अंक होते हैं. इस नंबर को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका चेक किस शहर से आया है.
ये भी पढ़े- शख्स ने अपनी पुरानी बाइक को दिया ऐसा रूप जिसे देख हक्के-बक्के रह गए लोग, देखे वीडियो
बैंक कोड (Bank Code)
MICR कोड के अगले 3 अंक उस बैंक का एक खास कोड होता है. इस कोड से ये पता चल जाता है कि ये चेक किस बैंक का है. यानी ये कोड ये बताता है कि चेक किस बैंक से संबंधित है. उदाहरण के लिए, ICICI बैंक का कोड 229 है और HDFC बैंक का कोड 240 है.
ब्रांच कोड (Branch Code)
MICR कोड के आखिरी 3 अंक ब्रांच कोड होते हैं. हर बैंक का अपना अलग ब्रांच कोड होता है. ये कोड बैंक से जुड़े हर लेन-देन में इस्तेमाल किया जाता है. इस कोड को देखकर आप ये समझ सकते हैं कि ये चेक बैंक की किस ब्रांच से जारी किया गया है.
बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number)
आपके चेक में एक और खास नंबर होता है. ये आपका बैंक अकाउंट नंबर होता है. ये नई चेक बुक में होता है. अगर आप पुरानी चेक बुक देखें, जो कोर बैंकिंग सॉल्यूशन से पहले छपी थीं, तो उनमें ये नंबर नहीं होता था.
3 thoughts on “Cheque के निचे लिखे इन 7 अंकों में छिपे हैं बैंक के गुप्त रहस्य, जानिए इनका क्या है मतलब!”
Comments are closed.