Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बिना पासपोर्ट के दुनिया घूम सकते हैं ये 3 लोग! नहीं पड़ती इन्हें पासपोर्ट की जरूरत

By
On:

बिना पासपोर्ट के दुनिया घूम सकते हैं ये 3 लोग! नहीं पड़ती इन्हें पासपोर्ट की जरूरत, दुनिया घूमने का शौक हो या फिर किसी जरूरी काम के लिए विदेश जाना हो, पासपोर्ट एक बेहद जरूरी दस्तावेज है. फिर चाहे आप आम नागरिक हों या राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री, विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाना हर किसी के लिए जरूरी होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के करीब 195 देशों में ऐसे 3 लोग हैं, जिन्हें कहीं भी जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती!

ये भी पढ़े- भारत के मशहूर क्रिकेटर जिन्होंने रचाई बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी, विराट कोहली के अलावा ये 4 खिलाड़ी भी शामिल

बिना पासपोर्ट के दुनिया घूम सकते हैं ये 3 लोग! नहीं पड़ती इन्हें पासपोर्ट की जरूरत

तो वो कौन से 3 लोग हैं, जिन्हें दुनियाभर में कहीं भी घूमने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती? ये लोग हैं –

  • ब्रिटेन के राजा (King of Britain)
  • जापान के सम्राट (Emperor of Japan)
  • जापान की साम्राज्ञी (Empress of Japan)

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के रहते हुए ये अधिकार उनके पास था, लेकिन अब ब्रिटेन के राजा चार्ल्स को ये विशेषाधिकार प्राप्त है.

यहां एक दिलचस्प बात ये है कि राजा चार्ल्स की पत्नी को ये छूट प्राप्त नहीं है. अगर वो राजा के साथ कहीं जाती हैं, तो उन्हें अपने साथ एक डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रखना होगा.

बिना पासपोर्ट के दुनिया घूम सकते हैं ये 3 लोग! नहीं पड़ती इन्हें पासपोर्ट की जरूरत

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के जरिए राजा चार्ल्स के सचिव ने दुनियाभर के देशों को एक सूचनात्मक संदेश भेजा था. इस संदेश में बताया गया था कि अब चार्ल्स ब्रिटेन के राजा हैं और उन्हें हर देश में पूरे सम्मान के साथ आने-जाने की अनुमति दी जाए. साथ ही, उनके राजकीय प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखा जाए.

ये भी पढ़े- ऑफ-रोडिंग के दीवानों के लिए आ रहा Mahindra Scorpio-N का एडवेंचर एडिशन! मॉन्स्टर लुक देख आप भी हो जाओगे घायल

जापान के सम्राट और साम्राज्ञी को भी ये खास अधिकार

जापान के सम्राट और साम्राज्ञी को भी ये खास अधिकार प्राप्त है. फिलहाल, जापान के सम्राट नरूहितो हैं और उनकी पत्नी मासाको ओवादा जापान की साम्राज्ञी हैं. ये दोनों भी बिना पासपोर्ट के दुनियाभर के किसी भी देश की यात्रा कर सकते हैं.

गौर करने वाली बात ये है कि नरूहितो से पहले उनके पिता अकिहितो जापान के सम्राट थे और उन्हें ये विशेषाधिकार प्राप्त था. लेकिन अब अगर पूर्व सम्राट अकिहितो किसी देश की यात्रा करना चाहें, तो उन्हें अपने साथ एक डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रखना होगा

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “बिना पासपोर्ट के दुनिया घूम सकते हैं ये 3 लोग! नहीं पड़ती इन्हें पासपोर्ट की जरूरत”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News