Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

झिरा घाटी में सड़क पर खून ही खून, कंटेनर ने बाइक और कारों को चकनाचूर किया

By
On:

नरसिंहपुरः जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित झिरा घाटी में शनिवार के दिन एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवारों को इतनी जोरदार टक्कर मारी नजारा देख लोग दहल गए। कंटेनर की टक्कर से बाइक सवारों में से एक का सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं, हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक कंटेनर में फंस गई और दूर तक घिसटती चली गई। सड़क हादसों में जान गंवाने वाले मृतकों की पहचान सतीश (28) और अजय लोधी (26) के रूप में हुई है। दोनों सागर जिले के मढ़ पिपरिया के रहने वाले थे। वे बाइक से बरमान की ओर जा रहे थे। झिरा घाटी के ढलान पर पहुंचते ही कंटेनर ने उन्हें चपेट में ले लिया।
  
पीछे से आ रहे वाहन आपस में टकराए

कंटेनर की टक्कर के बाद हाईवे पर पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने अचानक ब्रेक लगाए। इससे हाईवा, पिकअप और दो कारें आपस में भिड़ गईं। इस दूसरी टक्कर में एक महिला समेत दो लोग घायल हुए जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए बरमान स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

भाग रहे कंटेनर चालक को पुलिस ने पकड़ा

हादसे के तुरंत बाद सुआतला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और भाग रहे कंटेनर चालक को पकड़ लिया। एसआई अंकित रावत ने बताया कि मृतक अजय लोधी का सिर धड़ से अलग हो गया था। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम बरमान अस्पताल में कराया गया है।

हादसों की घाटी बनती जा रही झिरा

स्थानीय निवासी धर्मेश शर्मा, दिनेश विश्वकर्मा और अमित खरे ने बताया कि झिरा घाटी पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम लग गया था।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News