Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पंडित प्रदीप मिश्रा के कांवड़ यात्रा आयोजन में अचानक हुई भगदड़, 10 से अधिक लोग घायल

By
On:

सीहोर।  मध्य प्रदेश के सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को भगदड़ मच गई। खबर है कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल भगदड़ की वजह साफ नहीं हो पाई है।

राहत और बचाव कार्य जारी है

सीहोर से बीजेपी विधायक सुरेश राय ने कहा कि प्रशासन को राहत बचाव के लिए कहा गया है। वहां हादसा कैसे हुआ है. इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और व्यवस्था की जा रही है। भीड़ होने की वजह से यह हादसा हुआ है। इस ममले में मुख्यमंत्री को भी जानकारी दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि सीहोर में दूसरे राज्यों से कावड़ यात्री आने की वजह से भीड़ और भगदड़ वाली स्थिति बन गई थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को वहां पर राहत बचाव के लिए निर्देश दिए हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News