Sariya Cement Ka Bhav: वर्तमान के जीवन में हर व्यक्ति का शौक रहता है कि वह जमाने के साथ शान से जीवन को जिये। शौक, सपना तो सभी अच्छा जीवन जीने के लिए देखते हैं, लेकिन उसके लिए व्यक्ति के पास अच्छा खासा पैसा भी होना जरूरी है। आज की इस महंगाई में हर चीज आसमान को छू रही है। व्यक्ति अपना और अपने परिवार का गुजारा किस प्रकार से कर रहा है यह वही जानता है। हर व्यक्ति दिन-रात को एक करते हुये खूब पैसा क्यो कमा रहा है, वह इसलिए कि उसका जीवन सुखमय तरीके से निकले और परिवार का भी।
सारिया सीमेंट के भाव में हुआ बवाल
व्यक्ति का सबसे सुंदर सपना होता है कि वह अपने जीवन में एक सुंदर सा अच्छा घर, बनवाये। उसमें वह और उसका परिवार हंसी-खुशी रहे, लेकिन घर, बनवाना भी इस जमाने में कोई बच्चो के खेलने का काम नही है, बल्कि घर, मकान बनवाने के लिए भी तगड़ी रकम की जरूरत होती है ताकि उसे घर, मकान की सामग्री खरीदी जा सके। घर, मकान में आवश्यक आने वाली सामग्री के दाम भी आसमान को छू रहे हैं। आज हम सरिया और सीमेंट के ताजा दामों के बारे में बता रहे हैं। नीले आसमान से सीधे नीचे गिरे सरिया सीमेंट के दाम, तगड़ी गिरावट से इतना हुआ सस्ता, जानिए ताजा रेट। आइए जानते हैं इनके रेट।
ड़ाम से निचे गिर गए भाव
खबर के मुताबिक बता दे कि सरिया और सीमेंट के दाम समय-समय पर घटते और बढ़ते रहते हैं, इनके दामों की स्थिति भी शेयर मार्केट की तरह बनी रहती है। हालांकि आज के समय में जो भी व्यक्ति घर, मकान बनवाने की सोच रहा है उसके लिए बहुत ही अच्छा और सुंदर अवसर है, क्योकि सरिया और सीमेंट के दाम अभी काफी सामान्य स्थिति पर चल रहे हैं।
इस बार भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
सरिया और सीमेंट के दामों के बारे में बता दे तो अभी इनके दाम काफी सामान्य स्तर पर चल रहे हैं, ऐसे में उन लोगों के लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है, जो लोग अभी घर, मकान बनवाने की सोच रहे हैं। वर्तमान में ताजा सरिया के दामो के बारे में बता दे तो अभी सरिया का दाम 75000 रूपये प्रति टन के हिसाब से चल रहा, जबकि सीमेंट के दाम अभी 400 रूपये प्रति बोरी के हिसाब से चल रहे हैं।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.