Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

महिलो के अपमान और विदेश में हिंदुओं की हत्या पर उबाल

By
On:

खबरवाणी

महिलो के अपमान और विदेश में हिंदुओं की हत्या पर उबाल

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

मुलताई। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर महिलाओं के अपमान और राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए एआईएमआईएम पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम के रीडर को सौंपकर कड़ी कार्रवाई सहित इस्तीफे की मांग की।वहीं बांग्लादेश में हिंदू नागरिक की नृशंस हत्या के विरोध में भारत सरकार से कड़ा राजनयिक हस्तक्षेप करने की मांग भी की गई। ज्ञापन में आरोप लगाया की मुख्यमंत्री नितिश कुमार द्वारा एक सार्वजनिक सम्मान समारोह के दौरान डॉ. नुसरत परवीन का हिजाब बिना अनुमति उतारना न केवल महिला सम्मान बल्कि धार्मिक मर्यादा पर सीधा प्रहार है। इस घटना से संबंधित महिला को सार्वजनिक रूप से अपमान और मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ी, जिसे महिला गरिमा के विरुद्ध बताया गया।इसके साथ ही बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा गया कि नवादा जिले में कपड़ा व्यवसायी अतर हुसैन की भीड़ द्वारा की गई निर्मम हत्या इस बात का प्रमाण है कि राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और जंगलराज जैसी स्थिति बन चुकी है। ज्ञापन में बिहार के मुख्यमंत्री के विरुद्ध बीएनएस की धारा 74 के तहत प्रकरण दर्ज कर नैतिक आधार पर उनसे इस्तीफा लेने की मांग की।वहीं ज्ञापन में बांग्लादेश में एक हिंदू नागरिक की सरेआम चौराहे पर बांधकर जिंदा जलाकर की गई हत्या पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए कहा कि भारत से बाहर निवास कर रहे हिंदू नागरिकों की सुरक्षा गंभीर खतरे में है। ज्ञापन में भारत सरकार से मांग की गई कि वह बांग्लादेश सरकार के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। भारत सरकार अपने सभी नागरिकोंहिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई—की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि हर नागरिक पहले हिंदुस्तानी है।इस अवसर पर एआईएमआईएम पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष आमिर अहमद उर्फ अल्ताफ, हाफिज जावेद चौहान, जुबेर चौहान, मोहम्मद शाहिद, अब्दुल कादिर, शैलेंद्र बिंजाड़े, मिनेश सिरसाम, वसीम अली बिट्टू, शेख आलम पठान, साबिर भाई, बाबू खान, शाहरुख भाई, बाबा खान, आमिर, शाहरुख शाह, इरफान शेख, शेख फिरोज, शेख शाहरुख, अकबर खान, मोहसिन भाई, पन्ना, सलमान कपूर, अजहर ताजी, शेख तहरीम, आतिफ खान, शाहरुख खान, शोएब, सलीम सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News