Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मैच नंबर 11 के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, नंबर 1 पर कौन है? जानें टॉप टीम की स्थिति

By
On:

IPL 2025 का पॉइंट्स टेबल भी पहले 11 मैचों के बाद दिलचस्प दिख रहा है. 10 टीमों के क्रिकेट दंगल में यहां जिनके नाम पर IPL की 15 ट्रॉफी हैं, वो टॉप 5 से बाहर हैं. वही 1 खिताब जीतने वाली टीमें इस बार प्लेऑफ की रेस में आगे दौड़ती दिख रही हैं. आप सोच रहे होंगे कि हम ये क्या बात कर रहे हैं? IPL में अब तक तो 15 ट्रॉफी किसी ने जीती ही नहीं? बेशक ऐसा ही है. लेकिन हम 15 ट्रॉफी जीतने वाली किसी एक टीम की नहीं बल्कि उन 5 टीमों की बात कर रहे हैं जिन्होंने मिलकर IPL के 15 खिताब जीते हैं. IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल के टॉप 5 से वो सब बाहर हैं. अब सवाल है कि फिर टॉप 5 में कौन-कौन हैं? तो वो 5 टीमें जिनके नाम पर कुल मिलाकर अब तक सिर्फ 1 IPL ट्रॉफी दर्ज है.

जिन टीमों ने कुल मिलाकर 1 खिताब जीते, वो टॉप 5 में
30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले मैच के बाद भी IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल की टॉप की पोजिशन में कुछ नहीं बदला है. अब तक खेले अपने दोनों मैच जीतने वाली RCB वहां अब भी टॉप पर है. दूसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने दोनों मैच जीते हैं, मगर उसका रन रेट RCB से कम है. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ने अब तक खेले अपने 2 मैच में से एक जीते और एक हारे हैं. लेकिन, बेहतर रन रेट के चलते लखनऊ नंबर 3 पर है. जबकि गुजरात की टीम चौथे स्थान पर है. पॉइंट्स टेबल में 5वां स्थान पंजाब किंग्स का है, जिसने सीजन में अब तक खेला अपना पहला मैच जीत लिया है. अब अगर IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में मौजूद टॉप की 5 टीमों पर नजर दौड़ाएं तो उनके नाम पर सबका मिलाकर कुल 1 IPL खिताब है. गुजरात टाइटंस ने 2022 के IPL में वो खिताब जीता था.

जिनके नाम पर कुल 15 ट्रॉफी, उनका बुरा हाल
IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में जो टीमें नीचे के पांच पायदानों पर हैं, उनके नाम पर कुल 15 खिताब हैं. 3 IPL ट्रॉफी जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक खेले 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ छठे नंबर पर है. 5 IPL ट्रॉफी जीत चुकी CSK की हालत थोड़ी खराब है. उसने अब तक खेले 3 मैचों में 2 गंवा दिए हैं और वो 7वें नंबर पर है. 1 बार IPL चैंपियन बन चुकी सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 3 मैच में सिर्फ 1 ही जीते हैं और वो पॉइंट्स टेबल में फिलहाल 8वें नंबर पर है. IPL 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में 3 मैच खेलने के बाद 9वें नंबर पर है. जबकि 5 बार की IPL विजेता रह चुकी मुंबई इंडियंस फिलहाल IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है. उसने अबतक खेले अपने दोनों मैच हारे हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News