Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

हाईकोर्ट रिटायर्ड जज के घर चोरी का खुलासा, 200 CCTV खंगालकर पकड़े गए गैंग के दो बदमाश

By
On:

इंदौरः जिले के खुड़ेल थाना क्षेत्र में हाईकोर्ट के रिटायर्ड मजिस्ट्रेट रमेशचंद्र गर्ग के बेटे रित्विक गर्ग के घर हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। 10 अगस्त की इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस को शुरुआत में उलझन में डाल दिया था। लेकिन लगातार जांच और सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने बांक टांडा गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का अधिकांश सामान भी बरामद कर लिया है।

200 से ज्यादा कैमरों के फुटेज से खुला राज

इस चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए इंदौर पुलिस ने तकनीकी और फील्ड इन्वेस्टिगेशन पर फोकस किया। ग्रामीण एसपी यांगचेन डोलकर भूटिया ने बताया कि जांच टीम ने इंदौर, देवास, गुना, खंडवा और खरगोन तक के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। इस दौरान एक संदिग्ध कार की लोकेशन इंदौर बायपास क्षेत्र में मिली। इसके आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई गई। आखिरकार दोनों आरोपी बायपास पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपी दूसरी वारदात की योजना बना रहे थे।

बड़े चोर गैंग नेटवर्क का खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समीर और सर्कल, दोनों निवासी बांक टांडा के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों बदमाशों के साथ एक तीसरा साथी भी वारदात में शामिल था। उनकी निशानदेही पर गैंग के चार अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस का कहना है कि यह गैंग लंबे समय से बायपास और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है। साथ ही कई चोरियों को अंजाम दे चुका है।

गार्ड की मौजूदगी में की वारदात

चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी के समय घर में सुरक्षा गार्ड भी मौजूद था। इसके बावजूद बदमाशों ने खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। उनके पास लट्ठ, टॉमी और अन्य औजार थे। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह रित्विक गर्ग की पत्नी ने घर का सामान बिखरा हुआ देखा। अलमारी टूटी हुई थी और नकदी व गहने गायब थे।

महंगे गहनों को नकली समझकर छोड़ गए चोर

पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोनों बदमाशों ने वारदात से पहले घर की रेकी की थी। रात को जब उन्होंने चोरी को अंजाम दिया तो कुछ महंगे व्हाइट गोल्ड के आभूषणों को नकली समझकर वहीं छोड़ गए। हालांकि सोने की चेन, अंगूठी, 40 हजार नकद और एक बोलेरो कार उनके कब्जे से बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया है। वहीं, फरार साथियों की तलाश तेज कर दी गई है। ग्रामीण एसपी यांगचेन डोलकर भूटिया ने कहा कि गैंग से जुड़े अन्य अपराधों का भी पता लगाया जा रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News