Theft: चंदन का पेड़ काट कर चोरी होने का मामला पहुंचा जनसुनवाई में

By
On:
Follow Us

पीड़ित ने कार्यवाही ना होने का लगाया आरोप

Theft: बैतूल -खेत में लगे 20 साल पुराने चंदन के पेड़ को काटकर चुरा ले जाने के मामले में कार्यवाही ना होने पर पीड़ित ने जनसुनवाई में शिकायत की । आज बोरदेही थाना क्षेत्र के नजरपुर गांव के निवासी अनिल पिता गणपति सूर्यवंशी ने कार्यवाही नहीं होने पर जनसुनवाई में शिकायत की है । अनिल ने अपनी शिकायत में बताया कि 22 अगस्त की मध्य रात्रि में मेरे घर के पास खेत में लगा 20 वर्षों पुराना चंदन का पेड़, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रूपए थी, चोरों द्वारा आरी से काटकर चोरी कर लिया गया। इस घटना की सूचना मेरी माता श्रीमती ईश्वरी सूर्यवंशी ने 24 अगस्त को थाना बोरदेही में आवेदन देकर दी थी।

Betul News: अष्टमी और नवमी पर जन्म लेने वाली बेटियो को भेंट किए सोने व चांदी के सिक्के

ग्राम कोटवार अजय नागले ने दो लोगों के नाम बताए कि इस चोरी को उन्होंने अंजाम दिया है। जब मैं और कोटवार अजय नागले उनके घर गए, तो उन्होंने चोरी की बात स्वीकार की। इसके बाद दिनांक 8 सितंबर  को बोरदेही थाने में इस मामले की जानकारी दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। अनिल ने शिकायत में ये भी बताया कि जिन पर चोरी का आरोप है वो दोनों ने मेरी मां के पास आकर बोले थे कि उनका पेड़ कभी भी चोरी हो सकता है, इसलिए हमें बेच दें, लेकिन हमने मना कर दिया। इस मामले में  पुलिस अधीक्षक महोदय से भी शिकायत की थी ।