मुलताई – कुछ दिन पहले रिटायर्ड रेलकर्मी के साथ हुई चोरी कि घटना के बाद आज बुधवार को एक बुजुर्ग महिला के बैग को अज्ञात महिला द्वारा काटकर रुपए उड़ाने का मामला सामने आया है। वृद्धा जब चूड़ी खरीद रही थी उसी समय व्यस्ततम बाजार क्षेत्र में यह घटना हुई। बुजुर्ग महिला के बैग से 19900 रुपए की राशि साफ की गई है।
जानकारी के मुताबिक प्रभातपट्टन ब्लाक के ग्राम सावंगी निवासी बुजुर्ग महिला गया बाई बारस्कर पुत्र सुनील के साथ नागपुर रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पेंशन की राशि 20000 रुपए निकालने के बाद बाजार में चूड़ी खरीदने के लिए दुकान पर गई।
मेन रोड पर कॉपी, पुस्तक की दुकान के बाजू में स्थित चूड़ी की दुकान से गयाबाई ने चूड़ी खरीदी और बैग में रखे पर्स में से 100 रुपए निकालकर चूड़ी वाले को दिए और पर्स बैग में रख दिया। इसके बाद गयाबाई पुत्र सुनील के साथ ताप्ती सरोवर के किनारे स्थित नारियल की दुकान पर पहुंची।
यहां नारियल लेने के बाद दुकानदार को रुपए देने के लिए बैग खोला तो बैग में रखा पर्स नदारद था। बैग फटा हुआ था। सुनील बारस्कर ने बताया कि पर्स में 19900 रुपए रखे थे। साथ ही उनकी मां का आधार कार्ड भी था। गया बाई के भतीजे भागवत बारस्कर ने पुलिस थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।