दुनिया का अनोखा बकरा! जो काजू-बादाम खाने का है शौकीन, कीमत जानकर उड़ जायेगे आपके होश, आजकल हर चीज डिजिटल हो गई है, फिर चाहे वो शॉपिंग हो या फिर फैशन शो! हाल ही में भोपाल में एक अनोखा फैशन शो हुआ, जिसमें बकरियों को रैंप पर उतारा गया. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! इस शो में कई बकरियां अपना जलवा बिखेरने आई थीं. लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहा “किंग” नाम का बकरा.
ये भी पढ़े- “सारी के फॉल सा…” गाने पर छोटी सी बच्ची ने किया कमाल का डांस! जिसे देख बड़े-बड़े डांसर्स दंग रह गये
भारत में हर त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं
हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं. यहां होली और दिवाली जितनी धूम से मनाई जाती है, उतनी ही धूम से ईद का भी त्योहार मनाया जाता है. इस बार ईद उल अजहा 17 जून को मनाया जाएगा. ईद के मौके पर सबसे ज्यादा बकरों की ही खरीदारी होती है. पहले जहां बाजार जाकर बकरे खरीदे जाते थे, वहीं अब लोग ऑनलाइन आकर अलग-अलग नस्ल के बकरे खरीद रहे हैं. इनमें पहाड़ी से लेकर कश्मीरी बकरों की वैरायटी लोगों को खूब पसंद आ रही है.
भोपाल में हुआ बकरों का रैंप वॉक!
हाल ही में भोपाल में एक बकरी रैंप शो का आयोजन किया गया था. इसमें करीब अठारह बकरियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस बकरी की हुई उसका नाम “किंग” था. ये बकरा इतना खास है कि हर कोई देखकर हैरान रह गया. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए. इस खास बकरे को मुंबई के एक बिजनेसमैन ने खरीदा है. और इसकी कीमत सुनकर तो सभी लोगों के होश उड़ गए.
ये भी पढ़े- Viral Video: चलती ट्रेन में से मोबाइल ले उड़ा चोर! तरीका देख आप भी रह जाओगे हैरान
खाने का शौकीन है ‘किंग’
किंग कोई साधारण बकरा नहीं है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका वजन. जी हां, इस बकरे का वजन 171 किलो है. इतना ही नहीं ये दूसरी बकरियों से कहीं ज्यादा हट्टा-कट्टा भी है. आम बकरों से किंग बिल्कुल अलग है. इसका वजन और लंबाई सब कुछ नॉर्मल से कहीं ज्यादा है.
इस खास बकरे का नाश्ता भी कुछ अलग ही है. घास खाने के बजाय ये काजू, बादाम और पिस्ता खाना पसंद करता है. इसके अलावा इसे रोज अंजीर और खजूर भी खिलाए जाते हैं. इस खास बकरे को खरीदने के लिए बिजनेसमैन ने इक्कीस लाख रुपये खर्च किए हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. इसकी कीमत 21 लाख रुपये है.
ऑनलाइन बिक्री का बढ़ता चलन
पहले ईद के मौके पर बाजार जाकर लोग बकरे खरीदते थे. लेकिन अब ऑनलाइन बिक्री का चलन बढ़ गया है. अगर भोपाल की बात करें, तो यहां पिछले दो सालों में कई फार्म खुल गए हैं. इनमें कई तरह की बकरों की वैरायटी देखने को मिलती है. ये फार्म अब ऑनलाइन बुकिंग लेकर होम डिलेवरी भी करते हैं. इन बकरों का प्रमोशन भी ऑनलाइन ही किया जाता है. कई बकरों के तो इंस्टाग्राम पेज भी आप देख सकते हैं. वैसे “किंग” बकरे की तो ऑनलाइन पर फैन फॉलोविंग भी काफी ज्यादा है!
1 thought on “दुनिया का अनोखा बकरा! जो काजू-बादाम खाने का है शौकीन, कीमत जानकर उड़ जायेगे आपके होश”
Comments are closed.