खबरवाणी
अखिल भारतीय सोमवंशी आर्य क्षत्रिय लोहार समाज की महिलाओं ने हल्दी कुंकु का कार्यक्रम किया
बुरहानपुर — मकर संक्रांती पर्व के उपलक्ष्य में अ.भा.सो.आ.क्ष. लोहार समाज महिला संघटन समिति बुरहानपुर द्वारा आज अग्रवाल धर्मशाला में राजघाट रोड पर लोहार समाज हल्दी कुंकु का कार्यक्रम आयोजित किया गया
इस में आ भा सो आ क्ष लोहार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल जी नवग्रहे द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
हल्दी कुंकु के कार्यक्रम में आ भा सो आ क्ष लोहार समाज की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सविता हरीश मोरे, स्नेहा नितिन तारे जयश्री राजेश शंखपाल आदि मौजूद थे
कार्यक्रम में लोहार समाज की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सविता हरीश मोरे ने जानकारी देते हुए बताया कि कुमकुम परंपरा का अर्थ यह एक सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव है जहाँ विवाहित महिलाएँ वैवाहिक स्थिति और पति की लंबी आयु के प्रतीक के रूप में हल्दी और कुमकुम (सिंदूर पाउडर) का आदान-प्रदान करती हैं. यह महिला सशक्तिकरण, सामाजिक एकता और पारंपरिक संस्कृति को बनाए रखने का माध्यम है.यह त्योहार मनाते समय इसका महत्व, त्योहार मनाने की पद्धति, तिल गुड़ का महत्व, पर्व काल में दान का महत्व, अन्य स्त्रियों को हल्दी कुमकुम लगाने का आध्यात्मिक महत्व यह त्यौहार जोर-शोर से मनाया जाता है जहां विवाहित महिलाएं सामाजिक मेलजोल गीत संगीत और पारंपरिक रश्मों के साथ एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर पति की लंबी उम्र और सौभाग्य की कामना करती है
इस अवसर पर कार्यक्रम में आ भा सो आ क्ष लोहार समाज की महिला संगठन समिति प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सविता हरीश मोरे प्रदेश अध्यक्ष अ.भा.सो.आ.क्ष. समाज महिला संघटन समिति (म.प्र.)
श्रीमती स्नेहा नितिन तारे प्रदेश उपाध्यक्ष- अ.भा.सो.आ.क्ष. समाज महिला संघटन समिति श्रीमती जयश्री राजेश शंखपाल प्रदेश सचिव अ.भा.सो.आ.क्ष. समाज महिला संघटन समिति समाज की हेमलता शंखपाल, सरिता नवग्रहे, सोनाली शंखपाल स्मिता नवग्रहे, गोल्डी बोरसे, मंदा मोरे आदि महिलाएं उपस्थित थे





