Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जाम की झंझट बन गई आफत उधड़ी सडक़ों पर रेंग रही इमरजेंसी एंबुलेंस और स्कूल बसें

By
On:

जाम की झंझट बन गई आफत
उधड़ी सडक़ों पर रेंग रही इमरजेंसी एंबुलेंस और स्कूल बसें
खबरवाणी न्यूज, बैतूल
आधी-अधूरी प्लानिंग से शुरू हो रहे शहर में विकास के काम लोगों के लिए सुविधा कम परेशानियां ज्यादा खड़ी कर रहे हैं। गंज में बाबू चौक से तांगा स्टैंड तक खोदी गई सडक़ के बाद उसके निर्माण का अता-पता नहीं है जबकि आधे से ज्यादा शहर का ट्रैफिक एक रेलवे अंडरब्रिज के भरोसे चल रहा था यहां भी एक तरफ की सडक़ चौड़ी करने के लिए खुदाई के बाद काम अटक गया है।
निर्माण शुरू तो हो रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी जो खामी सामने आई है वह ये है कि कहीं बिजली कंपनी से परमिशन नहीं है तो कहीं पीडब्ल्यूडी में कोई मामला अटका है, तो कहीं ड्राइंग डिजाइन के फेर में निर्माण शुरू होने के बाद उस पर ब्रेक लग रहे हैं।
शहर में पल-पल लग रहा जाम
अंडरब्रिज की सडक़ खुदाई के बाद आलम यह है कि हर आधे घंटे और 15 मिनिट में यहां जाम लग रहा है और एक बार जाम खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस और सिटी पुलिस को पसीना छूट रहा है, क्योंकि इस प्रमुख रास्ते से भारी वाहन, ट्रक, स्कूल बस, यात्री बस, एंबुलेंस सभी वाहन आते-जाते हैं जिसके कारण एक साथ आए सैकड़ों वाहनों को निकालना मुश्किल हो रहा है। बैतूल शहर में ट्रैफिक जाम के हालात बरेठा घाट जैसे हो गए हैं, जहां आए दिन ट्रैफिक जाम हो रहा है। देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान दो दिन में लगभग एक दर्जन से ज्यादा बार ट्रैफिक जाम हुआ लेकिन एक माह की जो टाइम लाइन निर्माण पूरा करने की है वह केवल खुदाई पर आकर रुक की गई काम क्यों रुका है इसके लिए कोई जिम्मदार जवाब नहीं दे पा रहा है।
दो पहिया और हल्के वाहनों की एंट्री, लेकिन घुस रहे भारी वाहन
मध्य रेल के बैतूल सहायक मंडल इंजीनियर एसएस बेसेकर के मुताबिक अंडरब्रिज से 27 सितंबर से 26 अक्टूबर तक यहां केवल दो पहिया और हल्के वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा और 26 अक्टूबर तक सडक़ निर्माण की डेड लाइन रखी गई है, लेकिन आठ दिन बीत गए हैं और केवल सडक़ की खुदाई की गई जबकि यहां से मटेरियल तक नहीं हटाया गया है तो निर्माण कब होगा यह भी भगवान भरोसे ही है। बैतूल में बडोरा, बैतूलबाजार से आधा ट्रैफिक रोजाना शहर में आता है और लौटता है, इसमें गर्ग कॉलोनी और रामनगर का भी पूरा क्षेत्र शामिल है। यहां अधूरे निर्माण के कारण लग रहे जाम से परशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
दो नए अंडरब्रिज स्वीकृत लेकिन बनेंगे कब अभी अता-पता नहीं
बैतूल। शहरवासियों को जल्द ही दो नए अंडर ब्रिजों की सौगात मिलेगी, लेकिन कब अभी इसका अता-पता नहीं है। शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में ट्रैफिक दबाव को कम करने और आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से इन अंडर ब्रिजों के निर्माण की योजना अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। प्र्रस्तावित अंडर ब्रिजों में पहला बैतूल-भोपाल रेल मार्ग पर सदर क्षेत्र में पुराने रेलवे गेट के पास डॉन बास्को स्कूल के समीप बनाया जाएगा, जबकि दूसरा अंडर ब्रिज बैतूल-नागपुर रेल मार्ग पर मॉल गोदाम और माचना ब्रिज के बीच प्रस्तावित है। इन दोनों स्थानों पर अंडर ब्रिज निर्माण की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी, क्योंकि यहां ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की समस्या आम रही है। स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. डीडी उईके ने इन दोनों अंडर ब्रिजों के प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति दिलाने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “जाम की झंझट बन गई आफत उधड़ी सडक़ों पर रेंग रही इमरजेंसी एंबुलेंस और स्कूल बसें”

  1. MK8 เป็นแพลตฟอร์มเดิมพันออนไลน์ชั้นนำของเอเชีย ที่รวมความบันเทิงระดับพรีเมียมไว้ครบจบในที่เดียว ไม่ว่าจะเป็น กีฬา คาสิโนสด สล็อต หวย และอีสปอร์ต ด้วยระบบที่เสถียร ปลอดภัย และบริการลูกค้าตลอด 24 ชั่วโมง MK8 มอบประสบการณ์การเดิมพันที่โปร่งใส พร้อมโบนัสและโปรโมชั่นสุดคุ้มให้สมาชิกทุกคน สนุกได้ทุกที่ทุกเวลา ผ่านเว็บไซต์และแอปพลิเคชัน MK8 ที่ทันสมัยและใช้งานง่าย

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News