Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रावण दहन की परपंरा रहेगी जारी, सुंदरकांड मंडल ने उठाया जिम्‍मा

By
On:

सांध्य दैनिक खबर वाणी बैतूल

रावण दहन की परपंरा रहेगी जारी, सुंदरकांड मंडल ने उठाया जिम्‍मा

मुलताई। पवित्र नगरी में पिछले कई वर्षो से रावण दहन की परंपरा चली आ रही है जो कि मुलताई नगरी में पंजाबी समाज द्वारा निभाई जा रही थी। जिसके मुख्‍य कार्यकर्ता के रूप में पप्‍पु अरोरा द्वारा आगे बढकर रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता था। जो कि इस वर्ष किन्‍ही अज्ञात कारणों के चलते नही किया जा रहा था।

उक्त परम्परा को प्रारम्भ रखने मंगलवार को मॉं ताप्‍ती तट स्थित श्री राम मंदिर में सामाजिक, धार्मिक संगठनों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सुंदरकांड मंडल गांधी चौक द्वारा कार्यक्रम का जिम्‍मा लिया गया है । जो कि नगर के सभी ना‍गरिकों के सहयोग से इस वर्ष पूर्वानुसार कार्यक्रम करवाएगा। सुंदरकांड मंडल के नमन अग्रवाल ने बताया परम्परा चालू रखने के उद्देश्य से दशहरे पर हाइस्कूल मैदान में रात्रि 8बजे सभी के सहयोग रावण दहन की  जाएगा. जिसके पूर्व ताप्ती गांधी चौक  स्थित राममंदिर से शोभायात्रा निकालकर हाईस्कूल मैदान पर पहुंचकर रावण वध की लीला के बाद रावण दहन किया जाएगा। बैठक में पप्‍पु अरोरा, नगर पालिका अध्‍यक्ष वर्षा गढेकर, समाजसेवी नमन अग्रवाल, दिनेश कालभोर, विजेश पटेल, राजेश अग्रवाल,भाजपा नेता मनीष माथनकर, बिटटू महाराज सहित अन्‍य गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।

For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “रावण दहन की परपंरा रहेगी जारी, सुंदरकांड मंडल ने उठाया जिम्‍मा”

  1. हाहा, पप्पु अरोरा ने रावण दहन फिर शुरू करने की बात कर रहे हैं! अज्ञात कारणों से नहीं करना तो लगों को अज्ञात कारण करने देना ही बेहतरी? सुंदरकांड मंडल को जिम्मा देकर बढ़कर रावण दहन करने की बात सुनकर मुझे लगता है जैसे हमें अपेक्षा करनी थी, उसके बजाय कुछ और देखना हो। रावण दहन की लीला और शोभायात्रा, वह ही मंगलवार की बैठक में अच्छी खबर है!molding metal

  2. **mitolyn**

    Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News