Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दुआ के साथ हुआ तीन दिवसीय इज्‍तेमा का समापन कई हजारों लोगों ने एक साथ पढी दुआ

By
On:

खबरवाणी

दुआ के साथ हुआ तीन दिवसीय इज्‍तेमा का समापन
कई हजारों लोगों ने एक साथ पढी दुआ

मुलताई। नगर में नागपुर बैतूल राष्‍ट्रीय राज्‍यमार्ग के किनारे खरसाली में 45 एकड़ भूमि पर तीन दिवस‍ीय इज्‍तेमा आयोजन नगर के मुस्लिम समुदाय के सदस्‍यों द्वारा किया गया था। जिसका समापन सोमवार को दुआ के साथ हुआ । समाज के लोगो द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि नगर में दूसरी बार इज्‍तेमा का आयोजन किया गया था। जिसमें 32 जिलो की जमात एवं धर्मव्लम्बियो द्वारा शिरकत की गई। इज्‍तेमा शनिवार से प्रारंभ हुआ था,जिसमें दूर दूर से मुस्लिम समुदाय के लोग पहुचें थे। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार महाराष्‍ट्र, मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ के लोगो द्वारा कार्यक्रम में शिरकत की गई थी। इज्‍तेमा प्रारंभ होने वाले दिवस एवं रविवार को नमाज एवं ब्‍यान हुए जिसमें निजामुददीन से पहुचें उलेमाओ इज्‍तेमा में शिरकत करने वाले लोगो को समाज के बारे बताया । सुबह 7 बजे से 10 बजे तक एवं दोपहर में 2 बजे साढे 3 बजे तथा शाम 6 बजे से 8 बजे तक उलेमाओं द्वारा समुदाय के बारे एवं इंनसानियत के बारे में बताया गया। इज्‍तेमा के आयोजन के लिए नगर के कई युवाओं द्वारा गत 2 माह से आयोजन स्‍थल पर तैयारिया की जा रही थी। जिसमें लगभग 45 एकड का रकबा समतल किया गया था। वही नगर के धार्मिक लोगो द्वारा कार्यक्रम में आने वाले समाज के लोगो के लिए 1 लीटर की बोतल 5 रूपए में उपलब्‍ध कराई जा रही थी। वही आने वाले श्रद्वालुओं को 50 रूपए में भरपेट खाना खिलाया जा रहा था। कार्यक्रम स्‍थल पर रूकने वाले श्रद्वालुओं के लिए गर्म पानी, स्‍वच्‍छ पीने का पानी सहित अन्य व्‍यवस्‍था बनाई गई। वही लगभग 10 एकड के क्षेत्र में पार्किगं की व्‍यवस्‍था की गई थी। आयोजन स्‍थल पर एक मेला भी लगाया गया था जिसमें लगभग 250 दुकाने लगाई थी।इस दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए। इज्‍तेमा के कार्यक्रम के लिए पुलिस बल भी बुलाया गया था। थाना प्रभारी नरेन्‍द्रसिहं परिहार ने बताया कि कार्यक्रम स्‍थल पर उचित पुलिस व्‍यवस्‍था की गई है। एम्‍बुलेंस की व्‍यवस्‍था भी की गई वही यातायात व्‍यवस्‍था के लिए कार्यक्रम आयोजको द्वारा पुलिस का सहयोग किया जा रहा है। टीआई ने बताया उन्होंने स्‍वंय दिन में 2 से 3 बार कार्यक्रम स्‍थल पर पहुच कर स्थिति का जायजा लिया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News