खबरवाणी
खेत में खड़ी गन्ने की फ़सल में आग लगने से गन्नाबाड़ी जली
मुलताई। साईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम दतोरा में शुक्रवार दोपहर एक किसान के खेत में आग लग जाने से गन्नाबाड़ी का अधिकांश हिस्सा जलकर राख ही गया, नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। फायर कर्मचारी ने बताया शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे दातोरा निवासी किसान रामेश्वर काले के खेत में लगी गन्ना बाड़ी में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं आग बुझाई गई. लेकिन जब तक 3 एकड़ मे लगी गन्ना बाड़ी का अधिकांश हिस्सा जलकर राख़ हो गया।जिससे किसान को करीब 50 हजार रुपए का नुकसान होना बताया जाता है।आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।आग बुझाने में नगर पालिका के फायर कर्मचारी राहुल चंडालिया भूपेंद्र राठौर की सरहानीय भूमिका रही।





