मजदूर का दम! दांतो से उठा ली 50 किलो की बोरी, वीडियो देख सब रह गए दंग, आज का समय इतना आधुनिक हो गया है कि जैसे ही कोई यूनिक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होता है तो वह तुरंत ही वायरल हो जाता है। ऐसे में भारत देश में सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग के लोग है, इनके कई सारे टैलेंट वाले वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइये देखे इस वीडियो में…
ये भी पढ़े- 1-2 नहीं बल्कि एक साथ पूरी 10 ईटा उठाने का शख्स ने बनाया अद्भुत यंत्र, देखे वीडियो
हमारे देश में कई तरह के मजदूर होते है जिनके पास अपना खुद का टैलेंट होता है। कुछ मजदूर पाने काम के कारन फेमस होते है तो कोई अपनी मजबूती की वजह। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये है जो लोग हाथ से नहीं कर पाते वह इस मजदूर ने दांत से कर दिखाया।
मजदूर ने दांतो से उठा ली सीमेंट की बोरी
जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक मजदूर नजर आ रही है जिसकी फिटनेस देखते ही बनती है। उसके आगे सीमेंट की बोरी रखी गई है जिसका वजन लगभग 50 किलो है। जिसे वह बिना हाथ लगाए सिर्फ दांतो से उठा लेता है। ऐसा कारनामा कोई मजबूत दांत वाला कर सकता है अगर कोई भी कर लेता है तो उसके दांत टूटने के ज्यादा चान्सेस बढ़ जाते है।
देखे वीडियो-
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को @kunvarmajhi नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अब तक 65 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.
2 thoughts on “मजदूर का दम! दांतो से उठा ली 50 किलो की बोरी, वीडियो देख सब रह गए दंग”
Comments are closed.