Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पवार परिवार में बजा शहनाई का शंख, जय पवार और रुतुजा पाटिल की सगाई

By
On:

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे जय पवार की सगाई 10 अप्रैल को हुई. परिवार के इस खास कार्यक्रम में प्रतिभा पवार, प्रतापराव पवार, सुप्रिया सुले और शरद पवार सहित कई लोग मौजूद रहे. रुतुजा पाटिल अब पवार खानदान की बहु बनने वाली हैं. सगाई की तस्वीरें बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें जय पवार, रुतुजा का हाथ थामे हुए रोमांटिक अंदाज में नजर आए. जानते हैं मंगेतर रुतुजा पाटिल कौन हैं?

रुतुजा पाटिल महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटन की रहने वाली हैं. रुतुजा, उद्योगपति प्रवीण पाटिल की बेटी हैं. प्रवीण पाटिल व्यापार जगत में एक जाना-माना नाम हैं. रुतुजा काफी पढ़ी लिखी हैं. रुतुजा की बहन की भी शादी जाने माने बिजनेसमैन केसरी ट्रैवल्स के घर में हुई है. वो केसरी पाटिल की बहू हैं.

जय पवार की अभी राजनीति में सक्रिय एंट्री नहीं
अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की अभी राजनीति में सक्रिय एंट्री नहीं हुई है. उनका झुकाव बिजनेस की ओर है. उन्होंने दुबई में रहकर कॉरपोरेट जगत में सक्रिय तौर पर काम किया. अब वो मुंबई और बारामती में कामकाज देखते हैं.

घर में एक मजबूत राजनीतिक विरासत के साथ, जय ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव अभियान में भी भाग लिया. बारामती में अपनी मां सुनेत्रा पवार का समर्थन किया. उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनावों में अजित पवार के लिए प्रचार किया. जय और रुतुजा एक-दूसरे को कुछ सालों से जानते हैं और अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

दादा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे उनके घर
जैसे कि किसी भी शुभ काम के मौके पर घर के सबसे बड़े का आशीर्वाद लिया जाता है. वैसे ही सगाई से पहले जय पवार और रुतुजा पाटिल ने घर के वरिष्ठ सदस्य दादा शरद पवार से उनका आशीर्वाद लेने के लिए मोदीबाग स्थित उनके घर पहुंचे थे.

दोनों ने उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. सगाई के इस खास मौके पर अजित पवार और शरद पवार दोनों एक साथ नजर आए. इस तस्वीर को देखने के लिए सभी की नजरें टिकी हुई थीं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News