Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सोने की चमक ने बदली नीयत, ड्राइवर गाड़ी समेत 5 करोड़ के गहने लेकर फरार

By
On:

इंदौर: छत्रीपुरा क्षेत्र में एक होटल के बाहर खड़ी कार से करीब 4 किलो 800 ग्राम सोना लेकर ड्राइवर फरार हो गया। यह सोना गुजरात के व्यापारी का था, जिसकी बाजार कीमत करीब 4 करोड़ 80 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना सामने आने के लगभग 12 दिन बाद आखिरकार मंगलवार रात क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी है।

अहमदाबाद से इंदौर आया था जूलर्स

जानकारी के अनुसार अहमदाबाद निवासी व्यापारी धर्मेन्द्र भाई, जो अंकित गोल्ड जूलर्स नाम से जूलरी का व्यापार करते हैं, 8 जुलाई को अपने कर्मचारी सौरभ के साथ इंदौर आए थे। उनके साथ ड्राइवर मसरू रबारी, निवासी बनासकांठा गुजरात भी था। व्यापारी सोने के जेवर लेकर अहमदाबाद से लुनावाडा, संतरामपुर होते हुए झाबुआ के रास्ते इंदौर पहुंचे थे।देर शाम होने के कारण उन्होंने गंगवाल बस स्टैंड स्थित शिवानी होटल में ठहरने का निर्णय लिया।

ड्राइवर को कार के पास ही रुकने कहा

होटल पहुंचने के बाद व्यापारी ने सोने की सुरक्षा के लिए ड्राइवर मसरू को कार के पास ही रुकने को कहा, जबकि कर्मचारी सौरभ शेविंग के लिए चला गया। जब सौरभ लौटकर आया, तो कार और ड्राइवर दोनों गायब थे। मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। इसके बाद धर्मेन्द्र भाई को सूचना दी गई और स्थानीय थाने में जानकारी भी दी गई।

क्राइम ब्रांच से किया संपर्क

काफी कोशिशों के बाद जब ड्राइवर का कुछ पता नहीं चला, तो व्यापारी धर्मेन्द्र भाई ने क्राइम ब्रांच से संपर्क किया। प्रारंभिक जांच के आधार पर मसरू रबारी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीमें आरोपी की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं। बताया जा रहा है कि कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News