Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नगर में नपा ने बनाई 4 करोड़ की सड़के अल्प समय में हुई ख़राब

By
Last updated:

खबरवाणी

नगर में नपा ने बनाई 4 करोड़ की सड़के अल्प समय में हुई ख़राब

विवेकानंद वार्ड पार्षद ने सौपा ज्ञापन

मुलताई। नगर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में करीब 4 करोड़ की लागत से बनी सडके अल्प समय में ही उखड़ने लगी है,ख़राब सड़को का फिर से निर्माण किए जाने की मांग को लेकर विवेकानंद वार्ड पार्षद अंजली सुमित शिवहरे सहित वार्ड वासी नवनीत चंदेल, आशीष सोनी, अखिलेश फुलवार, प्रकाश सेवतकर, टीनू मिश्रा, रितेश शर्मा, हेमराज धोटे ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया नगर में मुख्यमंत्री अधो संरचना के तहत विभिन्न वार्डो में करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों एवं नालियों के साथ नगर पालिका कार्यालय के नवीन भवन का कार्य निर्माणधीन है।लेकिन इन निर्माण कार्यों का ठेका लेने वाले ठेकेदार द्वारा विवेकानंद वार्ड एवं तिलक वार्ड में कुछ माह पूर्व बनाई गई सड़कों के घटिया निर्माण के कारण सड़कों की सतह से सीमेंट पुरी तरह गायब हो चुका है।वहीं सड़क पर जगह जगह से कान्क्रीट उखड़ चुका है । केवल कुछ माह में सीमेंट सड़कों के इस प्रकार खस्ताहाल होने से उक्त कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल भी खड़े हो रहे है। बीते कुछ माह पूर्व वार्डवासियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने पर नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सड़क के दोबारा निर्माण का आश्वासन दिया गया था. लेकिन 4 महीने से अधिक समय बीतने पर भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है।ज्ञापन में उक्त ठेकेदार द्वारा बनाई गई सभी सड़कों एवं नालियों की जांच कराकर दोबारा सड़क निर्माण एवं जांच होने तक इनके भुगतान पर रोक लगाई जाने तथा उक्त कार्यों की गुणवत्ता की देखरेख करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। 7 दिन में उचित कार्यवाही नहीं होने पर कलेक्टर एवं नगरीय प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मिलकर शिकायत करने की चेतावनी दी है।

नपा कार्यालय भवन निर्माण का हो रहा घटिया निर्माण

मुख्यमंत्री अधो संरचना अंतर्गत नपा परिसर में नवीन कार्यालय भवन का निर्माण जारी है, जहां बिना किसी अधिकारी के तकनीकी मार्गदर्शन में ठेकदार के मिस्त्री एवं मजदूरों द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा था। निर्माणाधीन भवन की बिना तराई के काम चालू है। जिम्मेदार अधिकारी भी मौके पर नहीं मिले।विवेकानंद वार्ड पार्षद अंजली सुमित शिवहरे ने भवन निर्माण की स्वतंत्र तकनीकी अधिकारियो से जांच कराने की मांग की है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News