खबरवाणी
नेशनल हाइवे पहुंच पंखा सड़क जर्जर ,रोजाना दुर्घटनाए ,वाहनो के फुट रहे टायर
नागरिकों ने जनसहयोग से गड्डे भरवाने की मांग
आमला। शहर को नेशनल हाइवे से जोड़ने वाली सड़क वर्षो से जर्जर है बोडखी से हाइवे
पंखा सड़क की हालत खस्ताहाल् है, सड़क पर सैकड़ो गड्ढे हैं जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है रोजाना सड़क खराब होने से गन्ना परिवहन व ट्रको के टायर फुट रहे है दोपहिया वाहन पंचर हो रहे है सड़क का मेंटेन्स कार्य करवाने स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओ ने सड़क के जल्द मरम्मत और निर्माण की मांग के लिए अनेको बार तहसीलदार कलेक्टर प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके है, लेकिन सड़क का कोई सुधार कार्य नही किया गया सड़क पर हवाई पट्टी से पंखा तक लम्बे चोडे गड्डे हो गये जिससे सड़क जानलेवा साबित हो रही है गड्ढों के कारण सड़क पर चलना खतरनाक हो गया है और दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं.केंद्रीय निधि से बनी 15 किमी की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सड़क की खराब हालत के कारण उनकी दैनिक गतिविधियों पर भी असर पड़ रहा है।
ओवरलोड वाहनों की रोजाना आवज़ाही
बताया जाता है पंखा से आमला तक रोजाना रेत गिट्टी के ओवरलोड खनीज वाहन रोजाना चल रहे है दूसरी ओर यह मार्ग पर बोथिया ब्राह्मणवाड़ा तक अनेको स्टोन क्रेशरे है जिनके लगभग 200 वाहन सड़को पर दौड़ते है कही न कही आमला पंखा सड़क क्रेशरो के ओवरलोड वाहनों के कारण निर्माण के चंद वर्षो मे ही जर्जर हो गया क्षेत्र मे निर्माण कार्यो करोड़ो की सड़को के निर्माण के लिए एक मात्र ही इसी सड़क का परिवहन् मे उपयोग किया गया है ।
सड़को के गड्डे भरवाने कलेक्टर से मांग
नगर के देवेंद्र राजपूत ने जिला कलेक्टर से मांग की है की उक्त सड़क केंद्रीय निधि से निर्माण की गई थी अगर राज्य शासन का सड़क मे कोई दखल नही है तो फिलहाल दुर्घटनाओ से बचाव के लिए स्टोन क्रेशरो के जनसहयोग से वेस्टेज मटेरियल से गड्डो मे भराब कार्य करवाया जाए और रोलिंग करवाई जाए जिससे कम से कम लोग दुर्घटनाओ से बच सकेगे।





