नवरात्री के पावन पर्व पर 57वर्षो सें लगातार चल रही है रामलीला का कार्यक्रम
रिपोर्ट प्रदीप यादव भीमपुर
बैतूल डिस्ट्रिक्ट के एक छोटे से गांव जहा पर लगातार 57वर्षो से ग्राम के छोटे बड़े कलाकारों द्वारा रामलीला का कार्यक्रम चल रहा है
तीसरे दिन के कार्यक्रम मे
धनुष यज्ञ परशुराम सवाद राम विवाह
धनुष यज्ञ मे जनक जी का दवार सजा है जहा पर मवजूद भगवान श्री राम जी लक्ष्मण विस्वामित्र जी लंका पति रावण बानासूर और भी देश विदेश के राजा महाराज वहां पर मवजूद है जनक जी के प्रण के अनुसार जो शिव धनुष को तोड़ेगा उसके साथ माता सीता का विवाह होगा रावण द्वारा धनुष तोड़ने का प्रयास किया गया परन्तु शिव धनुष को हिला भी नहीं पाया और बानासूर द्वारा शिव धनुष को प्रणाम कर के वहां से चलगाया भी सभी राजा महाराजा द्वारा भी शिव धनुष को हिला नहीं पाए फिर श्री राम द्वारा शिव धनुष को तोड़ा जाना वहां पर श्री राम की जय जय कारो से सभी सभा गूंज उठी
——————–जनक जी के दरवार मे महाराज परशुराम जी आये परशुराम और लक्ष्मण का साववाद हुवा जब परशुराम जी को गायत हुवा की राम जी श्री हरी विष्णु जी के अवतार है तो परशुराम जी श्री राम को प्रणाम कर दरबार से चले गए. जनक जी द्वारा अयोध्या मे दसरथ जी को दूत के हाथो सन्देश की आप श्री राम विवाह संपन्न करने के लिए बारात लेकर के आये
राम विवाह बहुत ही धूमधाम से बजेगाजे के साथ दसरथ जी बारात लेकर के जनकपुरी पहुंचे जहा पर प्रभु श्री राम जी लक्ष्मण जी भरत और शत्रुघ्न का विवाह संपन्न हुआ
समिति मे सहयोगी गण
श्री दुर्गाप्रसाद यादव रामकरण यादव द्वारकाप्रसाद यादव नंदकिशोर सरनेकर नारायण यादव कुलदीप यादव नरेन्द यादव गंगाराम यादव सुरेश यादव संदीप यादव काशीप्रसाद यादव सुनील यादव प्रदीप यादव लक्ष्मी नारायण यादव दिनु यादव योगेंद्र सरनेकर जीतेन्द्र यादव सागर यादव कैलाश यादव आदित्य यादव प्रतिक यादव आकाश यादव लालु यादव
एवं समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा |





