रेल्वे स्टेशन सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाकर खुलवाया जाए रास्ता
वार्डवासी,भुखंड धारकों ने जनसुनवाई में एसडीएम को दिया ज्ञापन
मुलताई। नगर में रेल्वे स्टेशन रोड पर सप्तऋषि टापु के सामने की ओर किसी व्यक्ति द्वारा चारागाह मद शासकीय भूमि पर दीवार खड़ी कर अतिक्रमण किया जा रहा है। जबकि उक्त स्थल से नगर पालिका के जल प्रदाय पंप हाउस नंबर 2 की ओर जाने के लिए कुछ लोगो द्वारा रास्ते के लिए वर्ष 1993 में भूमि रास्ते के लिए दान दी गई है,जो कि वर्तमान में नगर पालिका के नाम पर दर्ज है वही उक्त रास्ते का उल्लेख राजस्व रिकार्डो में भी दर्ज है। लेकिन रास्ता प्रांरभ होने के पूर्व ही उक्त भूमि पर अतिक्रमण होने से रास्ते का निर्माण नही हो पाया है। उक्त चारागाह मद की भूमि नगर पालिका द्वारा हस्तातंरित करनें के लिए मांग पूर्व में तहसीलदार से की गई थी। लेकिन उक्त भूमि चारागाह मद की होने से हस्तातंरित नही हो पा रही है।वहीं दूसरी ओर चारागाह मद की उक्त भूमि त्रुटिवश नजूल में भी दर्ज होने से किसी व्यक्ति द्वारा लाखो रूपए की उक्त भूमि का नजूल पटटा धारणाधिकार के तहत प्रशासन से मांगा जा रहा है। उक्त भूमि रास्ते के लिए नगर पालिका को हस्तातंरित करने की मांग को लेकर मंगलवार को पटेल वार्ड वासी एवं भूखंड धारकों ने एसडीएम राजीव कहार को जनसुनवाई आवेदन सौंपा है। वार्डवासी एवं भुखंड धारक सतीश अग्रवाल,अशोक शिवहरे, प्रवीण शिवहरे, अंबालाल पटेल, राधेश्याम अग्रवाल, सुनील पंडाग्रे, घनश्याम साहू, पंचम, मो अफसर सहित कई लोगो द्वारा एसडीएम को सौपें आवेदन में बताया कि रेल्वे स्टेशन रोड से नगर पालिका के पंप हाउस नंबर 2 की ओर जाने के लिए दान दाता स्व. मोहम्मद बाशीरूददीन,स्व. बाबुलाल अग्रवाल, स्व.अशोक भार्गव ने जनहित में रास्ते का निर्माण करने के लिए 1993-94 में नगर पालिका को भूमि दान दी थी। उक्त दान की गई भूमि के आगे रेल्वे स्टेशन रोड पर शासकीय भूमि खसरा नबर 586 रकबा 0.041 हैक्टयर चारागाह भूमि स्थित है, जिसके कारण नगर पालिका द्वारा तहसीलदार को पत्र लिखकर सड़क निर्माण के लिए खसरा नंबर 586 की भूमि मद चारागाह,निकाय को दिए जाने की मांग की थी।लेकिन वर्तमान में उक्त भूमि पर किसी व्यक्ति द्वारा दीवार खड़ी कर अतिक्रमण किया जा रहा है एवं उक्त भूमि पर पटटा भी मांगा जा रहा है। जिससे सड़क का निर्माण नही होने से वार्ड वासियों को असुविधा होगी । वार्ड वासियों ने उक्त भूमि का पटटा किसी व्यक्ति को ना देते हुए प्रशासन से भूमि नगर पालिका को हस्तातरिंत किए जाने की मांग की है जिससे सड़क का निर्माण किया जा सके ।
रेल्वे स्टेशन सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाकर खुलवाया जाए रास्ता वार्डवासी,भुखंड धारकों ने जनसुनवाई में एसडीएम को दिया ज्ञापन

For Feedback - feedback@example.com