Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नगरीय क्षेत्र से निकलने वाला गंदा पानी से हो रही किसानो की फसल नष्ट

By
On:

खबरवाणी

नगरीय क्षेत्र से निकलने वाला गंदा पानी से हो रही किसानो की फसल नष्ट

चिचोली :- नगरीय क्षेत्र मे गंदे पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के खेतों में पहुंच रहा है गंदा पानी खेतों की फसल नष्ट हो रही है। साथ ही किसानों के खेतों में जाने के लिए सड़क समस्या बनी हुई है जिसको लेकर किसानों ने चिचोली तहसीलदार पी एस दीवान और मुख्य नगर परिषद अधिकारी आरिफ हुसैन के नाम ज्ञापन देकर नगर से निकलने वाला गंदा पानी समुचित व्यवस्था बनाने और सड़क निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया है
मदन यादव सीबू सूर्यवंशी जयदीप आर्य जगदीश (भुरू) यादव मनीषआर्य अनिल भुसारी प्रवीण आर्य शरद मचीवार सोमकर आर्य अमित देशपांडे बाला चौपाटिया ने बताया कि नगर से सटे सिंगाजी मंदिर के आसपास किसानों को अपने खेतों में आने-जाने के लिए और कृषि उपकरण ले जाने के लिए और अपनी उपज लाने के लिए मार्ग नहीं है

जिससे किसानों को अपनी उपज लाने के लिए आए दिन विवाद की स्थित बनी रहती है

पूर्व में किसानो की फसल लाने ले जाने के लिए अस्थाई सड़क मौजूद था अब सड़क से नगर का सीवर का गंदा पानी बहता है सड़क ने नाले का रूप ले लिया है । नगर परिषद क्षेत्र से निकलने वाला गंदा पानी इस सड़क के सहारे खेतों में जा रहा है नगर से निकलने वाले गंदा पानी से किसानो खेतों की फसल नष्ट हो रही है । किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर किसानों के खेतों में जाने के लिए सड़क मार्ग निर्माण और नगर से निकलने वाले गंदे पानी को रोकने की मांग की है ।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News