प्रयागराज : दिल्ली से आ रही प्रयागराज एक्सप्रेस में एक छात्रा से छेड़छाड़ की गई। आरोप है कि एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के दीवान आशीष गुप्ता ने उसे गलत तरीके से छुआ और अभद्रता की। विरोध पर माफी मांगने लगा। छात्रा ने रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई।
प्रथमदृष्टया शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले में जांच बैठा दी गई है। घटना 13 अगस्त की रात में हुई। प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करने वाली एक छात्रा प्रयागराज एक्सप्रेस से दिल्ली से लौट रही थी।
उसका आरोप है कि रात में वह सो रही थी। इसी दौरान वर्दी में आए एक दीवान ने उसे गलत तरीके से छुआ और अभद्रता की। नींद खुलने पर उसने विरोध किया तो वह भागने लगा। मोबाइल से वीडियो बनाने पर माफी मांगने लगा।
छात्रा की आपबीती सुनकर बगल की सीट पर यात्रा कर रही महिला ने पूछताछ की तो दीवान उनसे भी माफी मांगने लगा। ट्रेन कानपुर पहुंचने वाली थी तभी यह घटना हुई। इसके बाद छात्रा ने रेलवे हेल्पलाइन 139 पर शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी दीवान प्रयागराज जीआरपी थाने में तैनात
मामला जीआरपी अफसरों के संज्ञान में आया तो उन्होंने प्रारंभिक जांच कराई। पता चला कि आरोपी दीवान आशीष गुप्ता प्रयागराज जीआरपी थाने में तैनात है। प्रारंभिक जांच के बाद उसे निलंबित कर दिया गया।
वीडियो बनाने पर बोला, माफ कर दो… नौकरी चली जाएगी
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 51 सेकंड के इस वीडियो के शुरू होते ही आरोपी दीवान हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आता है। इस दौरान छात्रा उससे पूछती है कि उसने ऐसा क्यों किया। बगल की सीट पर बैठी महिला उसे फटकारती है कि ट्रेन में उसकी ड्यूटी सुरक्षा के लिए है या यह सब करने के लिए।
इस पर दीवान हाथ जोड़कर बार-बार माफी मांगता नजर आता है। इससे पहले छात्रा के वीडियो बनाने व शिकायत करने की बात कहने पर वह यह कहता भी सुनाई पड़ता है कि माफ कर दो… नौकरी चली जाएगी।
प्रारंभिक जांच में शिकायत सही मिलने पर आरोपी दीवान को निलंबित कर दिया गया है। इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ जीआरपी प्रयागराज को सौंपी गई है। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।- प्रशांत वर्मा एसपी, जीआरपी प्रयागराज
एफआईआर दर्ज कराने से इन्कार
जीआरपी थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि छात्रा ने फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी है। संपर्क करने पर उसने कहा कि वह एफआईआर नहीं दर्ज कराना चाहती। उसने घटना की शिकायत रेलवे कंप्लेंट हेल्पलाइन पर कर दी है।