बस व स्कूल निर्माण कार्य के वाहनों की पार्किंग से खेल मैदान हो रहा है खराब
मुलताई। नगर के एकमात्र खेल मैदान में बीते कुछ दिनों से सांदीपनी स्कूल में स्कूल बसों व स्कूल बिल्डिंग के निर्माण कार्य में लगे बड़े-बड़े वाहनों की पार्किंग की जा रही है जिस से खेल मैदान लगातार खराब हो रहा है जगह-जगह टायरों के कारण गड्ढे हो गए। जिससे खिलाड़ियों को खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खेलप्रेमी अतीक चौहान ने बताया बारिश में पार्किंग के कारण खेल मैदान की स्थिति दयनीय हो गई है गड्डे के कारण प्रतिदिन खेल अभ्यास करने वाले खिलाड़ी व इवनिंग एवं मार्निग वाक करने वाले नगरवासी गिरकर घायल हो रहे हैं। ग्राउंड पर स्वयं की राशि से समतलीकरण एवं ग्राउंड की व्यवस्था बनाने वाले
खिलाड़ी ,दीपू प्रजापति,करण गोस्वामी,
बब्बू खान,पवन पाठेकर, विशाल भारती, रोबिन सिंह परिहार योगीराज मरकाम,राहुल पंवार राहुल शिवारे ने बताया प्रतिवर्ष खिलाड़ी स्वयं के हजारों रुपए की राशि लगाकर मैदान का समतलीकरण करते हैं एवं खेलकूद के आयोजनों को आयोजित कराते हैं जिससे कि क्षेत्र की प्रतिभाएं निकले और आगे आ सके।ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा ग्राउंड की ऐसी स्थिति करना निंदनीय है। खिलाड़ियों का कहना है कि शीघ्र ही मैदान पर पार्किंग बंद करने के लिए प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे जिससे मैदान की सुंदरता व गुणवत्ता बनी रहे।
बस व स्कूल निर्माण कार्य के वाहनों की पार्किंग से खेल मैदान हो रहा है खराब

For Feedback - feedback@example.com