खबरवाणी
कथा का पंडाल कल्पवृक्ष के समान होता है : कीर्ति किशोरी जी
खबरवाणी न्यूज, रफीक
सारनी। पीपी शिवपुराण कथा के दूसरे दिन श्रद्धा और भक्ति का भावपूर्ण वातावरण देखने को मिला। आयोजन समिति के सदस्यों डब्बू पवार, खुशी लाल पवार, हेमंत साहू, रोहित गोहे, निशांत भंडारे, राजा पवार, सुभाष पवार जी, छोटू वर्मा एवं महेंद्र पवार द्वारा कथा वाचिका कीर्ति किशोरी जी का अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कथा वाचिका कीर्ति किशोरी जी ने कहा कि जहां महाशिवपुराण की कथा होती है, वह पंडाल कल्पवृक्ष के समान होता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि कथा में धन खर्च करने से अधिक आवश्यक है तन-मन से कथा का श्रवण करना। दस दिनों की कथा में एक न एक दिन अवश्य फल की प्राप्ति होती है।
कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भाव-विभोर होकर शिव भक्ति की महिमा को आत्मसात किया। पूरा पंडाल “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा।





