देश का एकमात्र स्थान जहाँ कौड़ियों के भाव बिकता है काजू! 1 हजार रूपये लेकर आये झोला भर काजू ले जाए

By
On:
Follow Us

देश का एकमात्र स्थान जहाँ कौड़ियों के भाव बिकता है काजू! 1 हजार रूपये लेकर आये झोला भर काजू ले जाए, इस ज़माने में लोगो को अपनी सेहत का ध्यान रखने में उतने समर्थ नहीं रहते है जिसमे वह खाने में काजू- बादाम खाना पसंद करते है। लेकिन मार्केट में काजू की कीमत लगभग 800 से 1000 रुपये किलो है, जिसे खरीद पाना हर किसी के बीएस की बात नहीं है। अगर आपको हम कहे कि काजू आपको सिर्फ 80 से 100 रुपये किलो मिलेंगे तो आप यकीन नहीं मानेगे। आइये जानते है…

ये भी पढ़े- किसानो की ज़िन्दगी सवार देगा यह बिज़नेस! हर तरफ दिखेगा पैसा ही पैसा, जाने इस बिज़नेस के बारे में…

काजू-बादाम खाना लोग करते है पसंद

काजू-बादाम एक ऐसी चीज है जिसे खाना लोग पसंद करते है, काजू-बादाम खाने के कई सारे लाभ होते है। खराब लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ी की वजह से आजकल लोग आंखों की रोशनी और याद्दाश्त कम होने की समस्या से जूझ रहे हैं.इन लोगो के लिए डॉक्टर भी काजू-बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने के लिए कहते है।

मार्केट में कितनी है काजू की कीमत?

हाल ही मार्केट में काजू की कीमत की बात करे तो इसके 1 किलो काजू की कीमत 800 से 1000 रुपये किलो है, जिसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती. आज हम जो बात आपको बताने जा रहे हैं सबसे सस्ता काजू कहाँ मिलते है।

ये भी पढ़े- आलिशान ज़िन्दगी जीने के लिए नौकरी छोड़ शुरू करे इस फसल की खेती! पैसा इतना कि गिनते-गिनते थूक खत्म हो जायेगा लेकिन पैसा नहीं

देश का एकमात्र स्थान जहाँ कौड़ियों के भाव बिकता है काजू! 1 हजार रूपये लेकर आये झोला भर काजू ले जाए

कहाँ मिलते है कौड़ियों के भाव काजू?

एक किलो काजू की कीमत की बात करे तो देश की एकमात्र जगह जहाँ पर टमाटर से भी कम कीमत में काजू मिलते है। जी हां यह देश के झारखंड राज्य स्तिथ जामताड़ा जिले को काजू की नगरी भी कहा जाता है. यहाँ पर काजू के पेड़ बड़ी मात्रा में लगाए गए हैं, जिससे हर साल हजारों टन काजू उगता हैं. मांग की तुलना में सप्लाई कम होने की वजह से यह कौड़ियों के भाव में मिल जाता है.

जाने काजू सस्ते होने की वजह…

अगर हम बात करे काजू सस्ते होने की तो जामताड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव नाला में करीब 50 एकड़ जमीन पर काजू की पैदावार होती है. वहाँ पर किसी भी प्रकार का कोई प्रोसेसिंग प्लांट नहीं है,जिसकी वजह से काजू को लम्बे समय तक सुरक्षित नहीं रख सकते, इसीलिए वह कच्चे काजुओं को तुरंत बेच देते है जो सस्ते दामों में बिक जाते है। वहाँ के लोग सड़को पर बैठकर काजू बेचते नजर आते है जिसमे प्रोसेस्ड काजू करीब 150-200 रुपये में मिल जाता है.

Deepak Vishwkarma

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।