Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नपा ने ठेकदारों को थोक में जारी किए नोटिस

By
On:

नपा ने ठेकदारों को थोक में जारी किए नोटिस
विकास कार्यों में देरी पर नगरपालिका का एक्शन…
टैंडर और वर्कआर्डर के बाद के बाद भी ठेकेदार नहीं कर रहे एग्रीमेंट, कई काम अटके
खबरवाणी न्यूज, बैतूल
बैतूल नगरपालिका ने टैंडर और वर्कआर्डर के बाद भी एग्रीमेंट करके काम नहीं शुरू करने वाले दो दर्जन से ज्यादा नगरपालिका के ठेकेदारों को नोटिस जारी किए हैं। नगपालिका बैतूल क्षेत्र में 33 वार्डों के लिए स्वीकृत हुए विभिन्न निर्माण कार्यों में हो रही देरी का खामियाजा आम जनता भुगत रही है, वार्डों में निर्माण शुरू नहीं होने की दर्जनों शिकायतें भी नगरपालिका में पहुंची हैं, वहीं पीआईसी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष के पार्षदों ने भी कई वार्डों में काम शुरू नहीं होने के आरोप नगरपालिका पर लगाए हैं, इसी को लेकर अब नगरपालिका गंभीर दिखाई दे रही है। नगरपालिका ने समय से काम शुरू नहीं करने के लिए लगभग 26 ठेकेदारों को थोक में नोटिस जारी करते हुए कारण पूछा है कि टैंडर और वर्कआर्डर के बाद भी एग्रीमेंट करके काम शुरू क्यों नहीं किया जा रहा है। नगरपालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने नगरपालिका के विभिन्न शाखाओं में कार्यरत प्रभारियों से ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे एवं खुद भी इस बात का सुपरविजन किया था कि कहंा-कहां और किन वार्डों में किस ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया है, सूची बनने के बाद इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

नपा के बस में नहीं ठेकेदार, दोबारा दिए नोटिस

नपा के ठेकेदार नगरपालिका के बस में नहीं है, बल्कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा भूमिपूजन कर चुके कामों को भी शुरू नहीं कर रहे हैं। शहर में करीब एक वर्ष पहले जनप्रतिनिधियों ने सडक़ निर्माण के लिए विभिन्न वार्डों में टेंडर के बाद भूमिपूजन किया था। सभी ठेकेदारों को निर्धारित अवधि में काम करने की हिदायत भी दी गई थी, लेकिन कोई न कोई पेंच आते रहे, जिसके कारण कई वार्डों में सडक़ों का काम शुरू नहीं हो पाया है। हालात यह है कि नगरपालिका ने काम शुरू न करने के कारण जुलाई माह में 43 ठेकेदारों को नोटिस जारी किए थे। इनमें से नोटिस के बाद 22 ठेकेदारों ने काम शुरू कर दिया, लेकिन डेढ़ दर्जन से अधिक ठेकेदारों ने अब तक काम शुरू नहीं किए। नोटिस के इस खेल में ठेकेदारों पर भी अब असर नहीं हो रहा है। इससे नगरपालिका के अधिकारी भी खुद परेशान हो चुके हैं। निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के बाद पार्षदों और आम लोगों की शिकायत मिलने के बाद जनप्रतिनिधियों की, अधिकारी और ठेकेदारों की बैठक लेकर मैराथन चर्चा की थी। बैठक में ठेकेदारों की समस्याओं के निदान के भी निर्देश दिए थे। इसके बाद सहमति बनी थी कि 30 जून तक शेष बचे निर्माण कार्य ठेकेदार पूरे कर देंग, सितंबर में भी हाल वही ढाक के तीन पात वाले हैं। गौरतलब है कि नगरपालिका क्षेत्र में कई काम भी अधूरे पड़े हैं लेकिन पूर्व में शुरू किए गए इन कार्यों की भी टाइम लिमिट निकल जाने के बाद भी काम पूरे नहीं किए गए हैं।

कई वार्डों में सालों से लंबित हैं काम, शिकायतों का भी अंबार

बैतूल शहर के 33 वार्डों में कई सालों से निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं। कई वार्डों के हालात तो ऐेसे हैं जहां पर वर्षों से सडक़ और नाली की समस्याएं बरकरार हैं। बात करें जवाहर वार्ड की तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय की इंदिरा बस्ती में ही लगभग 20 वर्षों से न तो सडक़ का निर्माण हुआ है और न ही नाली बनी है। वार्डवासियों ने परेशान होकर इस मामले की शिकायत नगरपालिका सीएमओ सहित कलेक्टर तक से की है, लेकिन अब तक न तो सडक़ निर्माण शुरू हुआ है और न ही नाली नाले निर्माण। इधर नगरपालिका से बातचीत करने पर यह बात सामने आई है कि इस वार्ड में भी जिस ठेकेदार को सडक़ और नाली का ठेका दिया गया है उसने टैंडर और वर्कआर्डर की प्रक्रिया के बाद एग्रीमेंट ही नहीं किया जिस कारण यहां का मामला एक बार फिर खटाई में पड़ गया है। जबकि अब नगरपालिका ने ठेकेदार को नोटिस जारी करके काम शुरू नहीं करनेक की वजह पूछी है। गौरतलब है कि इस वार्ड के रहवासियों ने अब सडक़ और नाली नहीं बनने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने ही चक्काजाम करने की चेतावनी दी है जिसके लिए वे जल्द ही प्रदेशाध्यक्ष को भी एक ज्ञापन देने वाले हैं।

प्रदेशाध्यक्ष ने बैठक लेकर दिया अल्टीमेटम

गौरतलब है कि शनिवार को दीपावली से पहले नगर के सभी आवश्यक कार्यों को गति देने के उद्देश्य से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने नगर पालिका के बाल मंदिर सभागृह में एक बैठक लेकर जिम्मेदारों को अल्टीमेटम दिया है। इस बैठक में नगर के विकास से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी मौजूद रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,विधायक हेमंत खंडेलवाल ने आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए नगर की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, सडक़ निर्माण और नागरिक सुविधाओं से संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में राजस्व विभाग से एसडीएम, तहसीलदार, एमपीईबी के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे, बैठक के बाद कुछ कामों में तेजी भी देखने को मिल रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News