खबरवाणी
नपा करा रही ताप्ती जल आवक मार्ग की साफ सफाई,
मुलताई। पवित्र नगरी में ताप्ती उदगम सरोवर में आने वाले ताप्ती जल आवक मार्ग का नगरपालिका द सफाई अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि बारिश के दिनों में इसी जल मार्ग से ताप्ती सरोवर में पानी पहुँचता है,लेकिन जलमार्ग की साफ सफाई नहीं होने के कारण नाले का गंदा पानी कचरा एवं पानी उक्त मार्ग से ताप्ती सरोवर में पहुंचकर जल प्रदूषित करता है।जिसके चलते नगर पालिका सफाई अभियान चलाकर नाले में वर्षों से जमी गाद एवं कचरे कि सफाई करा रही है।नगरपालिका के उपयंत्री महेश शर्मा से इस संबंध में चर्चा कि गई तो बताया ताप्ती नदी में गंदा पानी न पहुंचे, इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका द्वारा जलमार्ग की साफ सफाई कराई जा रही है। नगर पालिका के सफाई अभियान से जल प्रदूषण पर रोक लगेगी वही बरसात के मौसम पानी पहुंचने में दिक्क़त नहीं होंगी।





