दुनिया के सबसे महंगे शहर! शीर्ष पर भारत का यह शहर, जहाँ रहने में छूट जायेगे अच्छे-अच्छो के पसीने , क्या आप सोचते हैं विदेशों में डॉलर या पाउंड कमाने वाले लोगों की ज़िन्दगी बहुत आसान होती है? शायद ऐसा न हो! जी हाँ, आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ महंगाई आसमान छू रही है. इन शहरों में रहना इतना मुश्किल है कि वहाँ काम करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNCs) और उनके कर्मचारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़े- यात्रियों के लिए रेलवेज की सौगात! गर्मियों में राहत के लिए चलायेगी इंदौर-भोपाल से स्पेशल ट्रेनें
आखिर सच क्या है? अक्सर हमें लगता है कि जो लोग विदेशों में रहते हैं और डॉलर या पाउंड कमाते हैं, उनकी ज़िन्दगी बहुत आराम की होती होगी. मगर, हकीकत ये है कि विदेशों में काम करने वाले ज्यादातर लोगों को मुश्किल परिस्थितियों में ही अपना जीवन गुजारना पड़ता है. वहाँ रहने के लिए महंगे घर और चीज़ें खरीदनी पड़ती हैं, जिससे उनकी डॉलर या पाउंड में होने वाली कमाई भी कम पड़ जाती है.
तो आइए जानते हैं दुनिया के उन महँगे शहरों के बारे में, जहां रहना किसी चुनौती से कम नहीं है.
रहने के लिए सबसे महंगे शहर
मरसर की कॉस्ट ऑफ लिविंग रिपोर्ट 2024 के अनुसार, स्विट्जरलैंड के शहर दुनियाभर में रहने के लिए सबसे महंगे माने जाते हैं. यहाँ घरों का किराया दुनिया में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा इस लिस्ट में न्यूयॉर्क और लंदन जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं. इनके साथ ही बहामास का नासाउ शहर भी टॉप 10 महँगे शहरों में शामिल किया गया है. पिछले साल के मुकाबले इन शहरों में रहने का खर्च काफी बढ़ गया है. मरसर की रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ते हुए मकानों के दाम और महंगाई की वजह से बाहर से आकर काम करने वालों पर काफी बोझ पड़ रहा है.
ये भी पढ़े- स्वस्थ रहने के लिए उम्र के हिसाब से कितनी कसरत जरूरी! जाने क्या कहता है WHO?
इसी रिपोर्ट में अमेरिका के लॉस एंजिल्स, होनोलूलू और सैन फ्रांसिस्को को भी टॉप 20 सबसे महंगे शहरों में शामिल किया गया है.
मुश्किल में MNCs और उनके कर्मचारी
मरसर के यवोन ट्राइबर के अनुसार, बड़े शहरों में बढ़ती हुई महंगाई ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों और उनके कर्मचारियों के लिए दिक्कतें खड़ी कर दी हैं. इससे उनकी जीवनशैली प्रभावित हो रही है. लोगों को अपने खर्च कम करने पड़ रहे हैं, रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करने में भी उन्हें परेशानी हो रही है. कर्मचारियों को इस बोझ से बचाने के लिए कंपनियां उन्हें हाउस अलाउंस जैसी दूसरी तरह की सब्सिडी दे सकती हैं.
भारत में सबसे महंगा शहर – मुंबई
मरसर की इस लिस्ट में सिडनी पैसिफिक क्षेत्र का सबसे महंगा शहर बन गया है. वहीं टोरंटो कनाडा का, मुंबई भारत का और लैगोस नाइजीरिया का सबसे महंगा शहर बताया गया है. मरसर ने ये लिस्ट घर, परिवहन, खाने, कपड़े और घरेलू सामानों की कीमतों के आधार पर तैयार की है.
2 thoughts on “दुनिया के सबसे महंगे शहर! शीर्ष पर भारत का यह शहर, जहाँ रहने में छूट जायेगे अच्छे-अच्छो के पसीने”
Comments are closed.