Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दो-दो नागराजों के साथ बन्दर ने खेला अनोखा खेल! वीडियो देख सनक जाएगा आपका भी माथा

By
On:

दो-दो नागराजों के साथ बन्दर ने खेला अनोखा खेल! वीडियो देख सनक जाएगा आपका भी माथा , सोशल मीडिया पर आये दिन कई सारे वीडियो देखने को मिल जाते है जिसमे कई सारे वीडियो जानवरो से जुड़े होते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे दो सांपो और एक बंदर की बीच एक लग ही जुगलबंदी देखने को मिली। आइये देखते है इस वीडियो में….

ये भी पढ़े- आवारा पशुओ को रात में खेत से दूर रखने के लिए देसी किसान ने भिड़ाया स्मार्ट जुगाड़, वीडियो देख दंग रह गए लोग

आये दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के वायरल वीडियो देखने को मिल जाते है जिसमे सबसे ज्यादा वीडियो जुगाड़ या जानवरों से जुड़े हुए होते है। एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे दो नागराज और एक बन्दर के बीच का अनोखा खेल देखने को मिला।

दो किंग कोबरा के साथ बन्दर ने खेला अनोखा खेल!

जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक बन्दर और दो नागराज देखने को मिल रहे है जो दो नागराज केबीच एक बंदर आकर बैठता है और वह दोनों सांपो पर हमला करने लगता है। गौर से देखोगे तो बंदर के गले में एक रस्सी बंधी हुई है, इस बीच, दो कोबरा सांप पत्थर पर बैठे बंदर को घेर लेते हैं और बार-बार उसे काटने की कोशिश करते हैं।

ये भी पढ़े- iPhone को आजू-बाजू भी फटकने नहीं दे रहा Samsung का प्राइम स्मार्टफोन, लड़कियाँ तो है इस फोन की दीवानी

देखे वीडियो-

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @kashikyatra नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखो की संख्या में देखा जा चूका है और अब तक इस वीडियो पर 89 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है। इस वीडियो पर कमेंट्स की बरसात हो रही है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “दो-दो नागराजों के साथ बन्दर ने खेला अनोखा खेल! वीडियो देख सनक जाएगा आपका भी माथा”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News