Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

श्रीराम मंदिर गांधी चौक की पूर्व में बिकी भूमि की सूक्ष्म जांच करने विधायक ने लिखा एसडीएम को पत्र

By
On:

श्रीराम मंदिर गांधी चौक की पूर्व में बिकी भूमि की सूक्ष्म जांच करने विधायक ने लिखा एसडीएम को पत्र
मुलताई। नगर के गांधी चौक में स्थित श्रीराम मंदिर की भूमि के विक्रय पत्रों सहित अन्य दस्तावेजो की सूक्ष्मता से जांच कराने को लेकर विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने एसडीएम को पत्र लिखा है। यह मामला 2009 और उससे पहले 1959-1960 में बेची गई जमीनो से संबंधित है। विधायक देशमुख ने लिखें पत्र में बताया नगर की जनभावनाओं और स्थानीय निवासियो द्वारा प्रस्तुत आवेदनो के आधार पर वसीयत एवं पंजीयन से संबंधित अभिलेखों की गहन जांच आवश्यक है। उन्होंने कहा यह मामला जनभावना और आस्था से जुड़ा है। विधायक ने एसडीएम से एक संयुक्त जांच दल गठित कर जांच कराकर रिकार्ड दुरुस्त कराने एवं प्रत्येक करवाई से उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए है। विधायक ने अपने पत्र के साथ इनमे 27 मई 1913 का बक्शीशनामा, 7 अक्टूबर 1959, 26 दिसंबर 1959, 4 जनवरी 1960, 9 जनवरी 1960, 25 जनवरी 1960, 12 मई 1960 और 25 जनवरी 2012 के विक्रय पत्र एवं 12 सितंबर 2025 को कलेक्टर बैतूल को प्रस्तुत ताप्ती भक्तगणो का आवेदन, 23 जून 2009 का असाधारण राजपत्र और 22 जनवरी 2008 का धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का ज्ञापन भी संलग्न किए गए हैं। विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा है कि यह विषय केवल कानूनी और प्रशासनिक नहीं, आम जनता की आस्था से भी जुड़ा हुआ है। इसलिए निष्पक्ष जांच होना आवश्यक है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News