जूते में छिपा बैठा था मौत का सौदागर! जरा सी गलती और…देखे पूरा VIDEO

By
On:
Follow Us

जूते में छिपा बैठा था मौत का सौदागर! जरा सी गलती और…देखे पूरा VIDEO, बारिश का मौसम हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन जितना अच्छा होता है उतना ही खतरनाक भी। ऐसे में कई सारे जहरीले जानवर अपनी जगह छोड़ इंसानो के घर का रास्ता नाप लेते है। ऐसे में जहरीले सांप अक्सर नजर आते है। आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे है।

ये भी पढ़े- 1-2 नहीं बल्कि एक साथ पूरी 10 ईटा उठाने का शख्स ने बनाया अद्भुत यंत्र, देखे वीडियो

जूते में से निकला सनसनाता सांप

जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक जूते से फनफनाता हुआ सांप निकल आया है। यह नजारा एक घर के अंदर का है। जहा एक युवक ने जूते उतारे थे। सुबह जब वह युवक जूते पहनने के लिए गया तो जूते के अंदर का माहौल देख सनसना गया। क्योकि उस जूते में एक विशालकाय जहरीला सांप कुंडरी मारे बैठा हुआ था। आइये देखे इस वीडियो में…

ये भी पढ़े- कीचड़ में बुरी तरह फंसी कार को आसानी से निकालने का धांसू जुगाड़! देखे वीडियो

जूते में छिपा बैठा था मौत का सौदागर! जरा सी गलती और…देखे पूरा VIDEO

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो @sarpmitra_neerajprajapat नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि “बारिश के दिनो में अपने जूते ठीक से देख कर पहने”, इस वीडियो को अब तक करोड़ो की संख्या में देखा जा चूका है और 10 लाख से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके है।

Deepak Vishwkarma

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।