शिकार की ताक में झाड़ियों में छिपकर बैठा था तेंदुआ! बेखबर जंगली सुअर कुछ समझ पाता उससे पहले कर दिया काम तमाम

By
On:
Follow Us

शिकार की ताक में झाड़ियों में छिपकर बैठा था तेंदुआ! बेखबर जंगली सुअर कुछ समझ पाता उससे पहले कर दिया काम तमाम। तेंदुआ जंगल का एक बेहद निपुण शिकारी होता है. पेड़ों और झाड़ियों के बीच खुद को छिपाने में माहिर तेंदुआ अपने शिकार को पल में अपना निवाला बना सकता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ जंगली सुअर को फंसाने के लिए जाल बिछाकर उसका शिकार करता है.

ये भी पढ़े- डॉली चायवाले पर भारी पड़ा पटना का बेरोजगार चायवाला! चाय के साथ देता है महत्वपूर्ण सन्देश

दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क में कैद किया गया ये वीडियो वन्यजीव प्रेमियों के बीच खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में एक तेंदुआ जाल बिछाकर जंगली सुअर का शिकार करता हुआ दिख रहा है.

शिकार की ताक में छिपा तेंदुआ (Leopard in Wait)

ये वीडियो नेशनल पार्क के कैंपिंग स्थल के पास का है. इस वीडियो को यूट्यूब पर Latest Sightings नाम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो बनाने वाले डेंटिस्ट मर्वे बताते हैं, “पार्क में उस वक्त सन्नाटा था और हमें कुछ देर तक कोई जानवर भी नहीं दिखाई दिया. फिर मेरी पत्नी ने बताया कि उन्हें कुछ नज़र आया है, जो शायद एक तेंदुआ हो सकता है.”

घास में छिपा हुआ शिकारी (Hunter Hidden in the Grass)

पहले तो मर्वे और उनकी पत्नी को लगा कि तेंदुआ घास में आराम कर रहा है, लेकिन जल्द ही उन्हें समझ आ गया कि ये खतरनाक शिकारी वहीं छिपकर अपने शिकार का इंतज़ार कर रहा है. कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि एक जंगली सुअर तेंदुए के करीब आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही तेंदुए को अपनी ओर आता हुआ शिकार दिखाई देता है, वो घास के पीछे और छिप जाता है.

ये भी पढ़े- छिपकली से मिलेगा हमेशा के छुटकारा! घर में लगाए ये खास पौधे, आसपास भी नहीं भटकेगी छिपकली

घास के मैदानों में पाए जाते हैं जंगली सुअर (Wild Boars Found in Grasslands)

खतरे से बेखबर जंगली सुअर को शिकारी पर कोई शक नहीं हुआ. मगर तभी तेंदुआ उस पर छलांग लगाकर हमला कर देता है. जंगली सुअर भागने की कोशिश करता है, लेकिन खतरनाक शिकारी से बच नहीं पाता. वीडियो के अंत में तेंदुआ सुअर को अपने मुंह में दबाकर झाड़ियों में गायब हो जाता है. ये वीडियो यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि जंगली सुअर, सुअर (Suidae) परिवार से संबंधित है, और उसे पालतू सुअरों का जंगली पूर्वज माना जाता है. ये उप-सहारा अफ्रीका के घास के मैदानों, सवाना और वनों में पाए जाते हैं.

2 thoughts on “शिकार की ताक में झाड़ियों में छिपकर बैठा था तेंदुआ! बेखबर जंगली सुअर कुछ समझ पाता उससे पहले कर दिया काम तमाम”

Comments are closed.