Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा बिना शिवालय दर्शन के पूरी नहीं, संतान प्राप्ति के लिए लोग करते हैं दर्शन

By
On:

सावन का महीना अब अपने अंतिम दौर में चल रहा है और आज हम आपको बारह ज्योतिर्लिंगों में एक घृष्णेश्वर महादेव के बारे में बताएंगे, जो महाराष्ट्र के संभाजीनगर में विराजते हैं. यह प्राचीन मंदिरों में से एक है. घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर भगवान शंकर को समर्पित है. भगवान शिव के करुणामय स्वरूप का प्रतीक यह मंदिर, जहां शिव को घृष्णेश्वर या करुणा के ईश्वर के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं और इसके स्मरण मात्र से सभी रोगों से मुक्ति मिलती है. यह मंदिर एलोरा की विश्वप्रसिद्ध गुफाओं के पास स्थित है.

दर्शन मात्र से सभी पाप हो जाते हैं नष्ट
घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग पूर्वमुखी है. इसको लेकर कहा जाता है कि घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और देवगिरि दुर्ग के बीच एक सहस्रलिंग पातालेश्वर (सूर्येश्वर) महादेव का मंदिर है, जिनकी आराधना सूर्य भगवान करते हैं. इसीलिए यह ज्योतिर्लिंग भी पूर्वमुखी है. मान्यता है कि सूर्य द्वारा पूज्य होने के कारण घृष्णेश्वर त्रिविध तापों (दैहिक, दैविक, भौतिक) का हरण कर धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष जैसे सुख प्रदान करते हैं. शिव पुराण के अनुसार जिस तरह शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा में चंद्रमा को देखकर सुख की अनुभूति होती है, उसी प्रकार घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन कर मनुष्य पाप मुक्त हो जाता है.
शयन आरती का है विशेष महत्व
वहीं पद्मपुराण में इस ज्योतिर्लिंग के बारे में वर्णित है कि यहां रात में महादेव इसी शिवालय तीर्थ के पास ही बसते हैं. इसीलिए घृष्णेश्वर में शयन आरती का विशेष महत्व है. सभी जगह 108 शिवलिंग का महत्व बताया जाता है किंतु यहां पर 101 का महत्व है. 101 पार्थिव शिवलिंग बनाए जाते हैं और 101 ही परिक्रमा की जाती है.

इस ज्योतिर्लिंग को लेकर द्वादश ज्योतिर्लिंग स्त्रोत में लिखा है…
इलापुरे रम्यविशालकेऽस्मिन् समुल्लसन्तं च जगद्वरेण्यम् . वन्दे महोदारतरस्वभावं घृष्णेश्वराख्यं शरणम् प्रपद्ये ॥
जो इलापुर के सुरम्य मंदिर में विराजमान होकर समस्त जगत् के आराध्य हैं, जिनका स्वभाव बड़ा ही उदार है, उन घृष्णेश्वर नामक ज्योतिर्मय भगवान शिव की शरण में मैं जाता हूं.

मंदिर के पास ही है लक्ष विनायक का मंदिर
यहां पास में एक सरोवर भी है, जिसे शिवालय के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि इस ज्योतिर्लिंग की यात्रा बिना शिवालय दर्शन के पूरी नहीं होती. यहां पास में लक्ष विनायक का मंदिर है. कथा के अनुसार तारकासुर के वध के बाद भगवान शंकर ने यहां गणेशजी की स्थापना कर उनकी पूजा की थी. यहां स्कंदमाता ने मूर्ति स्थापित की थी. यह मंदिर 21 गणेश पीठों में से एक है. घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित एलोरा की गुफाएं यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं. इन गुफाओं में अद्भुत मूर्तियां और कलाकृतियां हैं, जिनमें छठी और नौवीं शताब्दी के हिंदू, बौद्ध और जैन शैलकृत मंदिर और मठ हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News