Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इंग्लैंड दौरे पर नजरअंदाज हुआ भारतीय सितारा, कभी अकेले उड़ा चुका है अंग्रेजों के होश

By
On:

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से शुरू होने वाला है। इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर भारत को इस सीरीज में बना रहना है तो उनको हर हाल में मैनचेस्टर टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी या कम से कम उसे ड्रॉ कराना होगा। लेकिन, हम आज करने वाले हैं उस भारतीय खिलाड़ी की जिसको शायद इस इंग्लैंड के पूरे दौरे पर एक भी मौका न मिले। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल हैं। जुरेल एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिनकी जगह ऋषभ पंत खेल रहे हैं। पंत अच्छी फॉर्म में हैं और वह उपकप्तान भी हैं। उनका टीम से बाहर होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। जुरेल सिर्फ बतौर बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। लेकिन, टीम मैनेजमेंट उनसे ऊपर साई सुदर्शन या अभिमन्यू ईश्वरन को मौका दे सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार है जुरेल का प्रदर्शन

ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 4 पारियों में उन्होंने 63.33 की औसत से 190 रन बनाए हैं। जुरेल ने एक फिफ्टी भी इंग्लैंड के खिलाफ लगाई है। उनका हाईएस्ट स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन है। इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ जुरेल ने 3 अर्धशतक ठोके थे।

जुरेल का इंटरनेशनल करियर

24 साल के ध्रुव जुरेल ने अब तक भारत के लिए 4 टेस्ट और 4 ही टी20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम 4 टेस्ट में 202 रन हैं जबकि टी20 में उन्होंने सिर्फ 6 रन ही बनाए हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News