Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जंजीरों में जकड़ा पति पहुंचा थाने, पुलिस ने आरी से काटवाया ताला

By
On:

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति को भैंस बांधने वाली जंजीरों से बांध दिया. पीड़ित की पत्नी, मां और बेटे ने मिलकर उसे घर के बाहर फेंक दिया. जंजीरों में ताला डाल दिया. पीड़ित पति इसी हालत में थाने पहुंचा. पुलिस वालों ने ताला काटने के लिए आरी वाले को बुलवाया. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

पूरा मामला विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के छछोनापुर गांव का है. यहां के बृजेश कुमार दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है. वह 12 अप्रैल को अपने गांव आया था. किसी बात को लेकर उसके घर में विवाद हो गया. पीड़ित ने पुलिस से शिकायती पत्र में बताया कि वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है. जब वह घर आया तो उसके सगे भाई उसकी मां और उसकी पत्नी ने उसे घर से बाहर निकलने को कहा. जब उसने इस बात का विरोध किया तो तीनों ने उसको जमकर पीटा. आरोप है कि उसे भैंस बांधने वाली जंजीर से बांधकर उसे बाहर फेंक दिया.

जंजीरों से बंधा पहुंचा थाने
उसने बचने के लिए शोर मचाया. उसकी चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने उसकी मदद की. बृजेश के पैर से लेकर हाथ तक जंजीर बांधी गई थी और उसमें ताला लगा दिया गया था. राहगीरों की मदद से वह अपनी जान बचा पाया. वह जंजीरों में जकड़ा हुआ थाने पहुंचा. थाने में इस हालत में व्यक्ति को देखकर पुलिस वाले भी हैरान हो गए. पीड़ित से जब उसकी समस्या पूछी गई तो उसने अपनी आप बीती बतलाई.

पुलिस वालों ने बुलवाया कारीगर
पुलिसकर्मियों ने उसे जंजीर से खोलने के लिए आरी वाले को बुलाया, जिसके बाद बेड़ियों में लगे ताले को कड़ी मशक्कत के बाद काटा गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी. विशुनगढ़ पुलिस में बताया कि मामले में पीड़ित ब्रजेश कुमार से एक शिकायत पत्र मिला है. पीड़ित थाने में बेड़ियों से जकड़ा हुआ आया था. उसको बंधन मुक्त कराया गया है. शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News