Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भाजपा शासन काल में हो रहा है पवित्र नगरी मुलताई का अपमान

By
On:

खबरवाणी

भाजपा शासन काल में हो रहा है पवित्र नगरी मुलताई का अपमान

वंदना साहू

नगर में तीन दिन के अंतराल में बट रहा है पानी 24 घंटे होम डिलीवरी दारू की

मुलताई : मध्य प्रदेश भाजपा सरकार में मुलताई नगरी को पवित्र नगरी का दर्जा दिया गया मां ताप्ती के जल का आचमण करने नगर एवं बाहर से श्रद्धालु गण आते हैं और पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं ! परंतु यह पवित्र नगरी अब दारू का अड्डा बनते जा रही है ! मुलताई नगर एवं ताप्ती मेले में भी दारू बिक्री हो रही है और दंगे हो रहे है इन सब बातों की चिंता करते हुए हमारी बहन मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गडेकर ने जिला कलेक्टर बैतूल एवं पुलिस अधीक्षक बैतूल के नाम ज्ञापन सोपा जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्षद वंदना नितेश कुमार साहू ने आरोप लगाया कि
मुलताई की जनता को 3 दिन के अंतराल में पीने का पानी मिल रहा है और भाजपा शासन काल में 24 घंटे दारू घर पहुंच सेवा मिल रही है गली-गली में पूरे नगर में अवैध दारू बिक रही है और भाजपा के नेता ही जोर – शोर से अपने शासनकाल में मुलताई नगर में दारु बिकने का ढिंढोरा पीट रहे है और ज्ञापन देकर पेपर में फोटो छपा कर अपनी वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं जबकि सत्ता सरकार गली से लेकर दिल्ली तक भाजपा की है और इन्हीं के कार्यकाल में मुलताई नगर में खुलेआम दारू बिक रही है आम जनता सब जानती है कि बिना संरक्षण के बिना सहयोग के अवैध धंधे संचालित कैसे हो रहे हैं क्या भाजपा शासन काल में अवैध कार्य करने वालों के हौसले इतने बुलंद हो गए की खुलेआम अवैध धंधे संचालित हो रहे हैं इससे स्पष्ट रूप से सत्ता और सरकार में बैठने वालों की नाकामी ही कहा जाएगा की जिनके कार्यकाल में माफिया के भाव सातवें आसमान पर है और सत्ताधारी नेता उनके चरणों में नतमस्तक है ऐसी क्या भाजपा नेताओं की मजबूरी है कि अवैध धंधे वालों के सामने लाचार बने हुए हैं और मौन रहकर पूरी छूट देकर रखी है आवेदन दे रहे की गली-गली में दारू बिक रही है और सत्ताधारी लोग चुपचाप तमाशा देख रहे हैं और ज्ञापन देकर अपने आप को जनता का हितेषी बताने की कोशिश कर रहे हैं कि हम जनता के साथ है अगर वाकई में आप लोग जनता के साथ हो तो मुलताई नगरी को 100% पवित्र नगरी का दर्जा दिलाए और मुलताई में संचालित अवैध धंधे दारू बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए !

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News