Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पांडूरना गेट से खम्बारा टोल तक खोद दिया हाइवे,बिना संकेतक हो रहा है आवागमन

By
On:

खबरवाणी

पांडूरना गेट से खम्बारा टोल तक खोद दिया हाइवे,बिना संकेतक हो रहा है आवागमन

अधिवक्ता ने की एसडीएम से शिकायत

मुलताई। नेशनल हाइवे 47 नागपुर रोड पर एनएचएआई द्वारा पांडूरना गेट से खंबारा टोल प्लाजा के बीच सड़क खरोच कर खोदने दी गई है। वहीं अधिकारियो द्वारा लापरवाही पूर्वक हाइवे किनारे उचित संकेतक बोर्ड नहीं है। वहीं भेड़ो का झुण्ड हाईवे रहा है। जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।इस संबंध में अधिवक्ता पंडित राजेंद्र उपाध्याय ने एसडीएम को लिखित शिकायत की है।अधिवक्ता राजेंद्र उपाध्याय ने बताया नागपुर हाईवे को पांढुर्णा गेट से खंबारा टोल प्लाजा के बीच कई स्थान पर करीब 2 किलो मीटर से अधिक खरोच कर खोद दिया गया है। हाईवे के अधिकारियो द्वारा लापरवाही पूर्वक उचित संकेतक बोर्ड न लगाकर उक्त मार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है।जबकि उक्त स्थल पर नियमानुसार बड़े बड़े पठनीय संकेतक बोर्ड जो स्पष्ठ रूप से दिखाई दे लगाए जाना चाहिए था। वहीं 29 दिसम्बर 2025 को मुलताई से पांढुर्णा के बीच में भेड़ो का झुन्ड हाईवे पर चल रहा था जो बडी दुर्घटना का कारण बन सकता था। हाईवे की पेट्रोलिंग टीम इस ओर ध्यान नहीं दे रही थी। मुलताई से नागपुर की ओर जो हाईवे का यातायात चल रहा है,वहां ऐसा कोई संकेतक बोर्ड नहीं लगाया गया था कि पाढुर्णा से मुलताई की ओर आने वाले हाईवे पर कुछ दूरी तक यातायात डायवर्ड किया गया है। ऐसी कोई जानकारी के अभाव में सामने से तेजी से वाहन आ रहे थे और दुर्घटना अंदेशा बना हुआ है।
अधिवक्ता उपाध्याय ने बताया उन्होंने टोल प्लाजा पर इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई तो उनके द्वारा यह कहा गया कि मेंटनेंस का काम ओरियंटल कंपनी देखती है।ओरियंटल कंपनी के आफिस में सारी समस्या बताई। उन्हें लिखित में आवेदन देने का प्रयास भी किया लेकिन उन्होने कहा कि प्रोजेक्ट मैनेजर कार्यालय में नहीं है और संकेतक बोर्ड पांढुर्णा की तरफ लगे हुए है।अधिवक्ता उपाध्याय ने मामले में जांच की मांग की है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News