खबरवाणी
हिवरा मंडल ग्राम सावंगी में हिंदू सम्मेलन भूमि पूजन कार्यकम संपन्न हुआ
आठनेर। शुक्रवार 26 दिसंबर को हिवरा मंडल ग्राम सांवगी में हिन्दू सम्मेलन भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। मंहत द्वारा ग्राम सावंगी में 28 दिसंबर रविवार को आयोजित होने वाले सम्मेलन के लिए धरती माँ का विशेष पूजन कर सभी देवी देवता का आव्हान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूजा अर्चना की है। आठनेर क्षेत्र में जगह जगह मंडल क्षेत्र के गाँव में हिन्दू सम्मेलन आयोजित होगे। समाज में हिन्दू धर्म के प्रति जागरूक करने सनातन धर्म से जुड़े रखने पर हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है




