दूल्हे की अनोखी बारात! गाड़ी समेत दूल्हे को उछाल-उछालकर किया डांस, वीडियो देख लोग बोले- ‘बस यही देखना…’

By
On:
Follow Us

दूल्हे की अनोखी बारात! गाड़ी समेत दूल्हे को उछाल-उछालकर किया डांस, वीडियो देख लोग बोले- ‘बस यही देखना…’, सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाले वीडियो शादियों से जुड़े होते हैं. खासकर वो वीडियो जिनमें कुछ अजीबो-गरीब चीज देखने को मिलती है. इस समय भी एक ऐसी ही शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आपको दूल्हे का अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़े- Interesting Questions: ऐसी कोनसी चीज है! जो लड़को में सिर्फ 2 और लड़कियों में 5 होती है? क्या आपको पता है इसका जवाब

दूल्हा इतना अजीब लग रहा है कि आप उसे देखते ही हंस पड़ेंगे. आमतौर पर दूल्हों के हाथ में तलवार होती है लेकिन यहां उसकी पीठ पर एक तरकश टंगा हुआ है, जिसमें तीर रखे हुए हैं. बारातियों ने उसे अपने सिर पर बिठा रखा है और हवा में उछाल कर नाच रहे हैं. हालांकि, इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि उसने एक बाइक भी ले रखी है.

दूल्हे की अनोखी बारात

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा पूरी तरह से तैयार होकर अपनी बारात के साथ निकल रहा है. इस दौरान उसके सिर पर सेहरा, आंखों पर चश्मा, पीठ पर तीरों से भरा तरकश और गले में रंगीन माला है. यही नहीं, दूल्हा खुद बाइक पर बैठा हुआ है और बार उसे उसी बाइक के साथ हवा में उछाल रहे हैं. ये अनोखी दूल्हे की बारात देखकर आप भी यही सोचेंगे कि आखिर ऐसा कौन करता है?

देखे वीडियो-

लोग बोले- ‘ये तो दहेज की बाइक ही लग रही है’

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर the_johar_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 5.8 मिलियन से ज्यादा यानी 58 लाख लोग देख चुके हैं, वहीं 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. लोगों ने कमेंट करके कहा कि ये तो दहेज की बाइक ही लग रही है. एक यूजर ने लिखा- ये सब देखकर दुल्हन तो भाग जाएगी.