अपनी ही शादी में दूल्हे ने किया स्टेज तोड़ डांस! डांस देख लोग बोले- ‘रब ने बना दी जोड़ी’

By
On:
Follow Us

शादियों में अब दूल्हा-दुल्हन कोई कसर नहीं छोड़ते. हर तरह की रस्मों को दिलचस्प बनाने की कोशिश करते हैं. कुछ लोग तो अपनी शादी में खुलकर डांस भी कर लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसे देखकर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में दूल्हे की ऐसी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है कि लोग कह रहे हैं – आखिर अपनी शादी पर इतना झूमना भी!

ये भी पढ़े- Train Ticket Rules: एक ट्रैन छूट जाने पर क्या उसी टिकट पर दूसरी ट्रैन में सफर कर सकते है? आइये जानते है…

दूल्हे ने स्टेज पर मचाया धमाल (Groom Creates Havoc on Stage)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर piyushwalia1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में सबसे पहले स्टेज पर आने से पहले दुल्हन को डांस करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन असल मजा तो तब आता है, जब कैमरा दूल्हे की तरफ जाता है. देखिए, दूल्हा तो जैसे भूल ही गया है कि ये उसकी खुद की शादी है. वो मंच पर ऐसे कूदने लगता है, मानो उसे तोड़ ही डालेगा. सोशल मीडिया पर लोग इस दूल्हे के डांस को देखकर अपना सिर पकड़ रहे हैं.

देखे वीडियो-

मजेदार कमेंट्स की बरसात (Shower of Funny Comments)

इस वीडियो को अब तक 42 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, करीब 1.5 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर लोग बहुत ही मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘शादी नहीं हो रही, आजकल तमाशा हो रही है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘दोनों में तो 36 के 36 गुण मिल रहे हैं.’ जबकि तीसरे यूजर ने लिखा, ‘लगता है ये जिंदगी के आखिरी खुशी के पल हैं.’ वहीं एक ने लिखा, ‘पता चलता है ये लव मैरिज है.’

2 thoughts on “अपनी ही शादी में दूल्हे ने किया स्टेज तोड़ डांस! डांस देख लोग बोले- ‘रब ने बना दी जोड़ी’”

Comments are closed.