The Great Indian Kapil Show: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस हमेशा अपने रोमांटिक किस्सों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। सोशल मीडिया हो या इंटरव्यू, यह कपल अक्सर कपल गोल्स देता नजर आता है। हाल ही में प्रियंका ने The Great Indian Kapil Show में एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान भी हुआ और मुस्कुरा भी उठा।
कपिल शर्मा के शो में सुनाया खास करवा चौथ किस्सा
दरअसल, The Great Indian Kapil Show का तीसरा सीजन 20 दिसंबर से शुरू हुआ, जिसमें प्रियंका चोपड़ा मेहमान बनकर पहुंचीं। शो के दौरान बातचीत करते हुए प्रियंका ने अपने करवा चौथ से जुड़ा एक बेहद रोमांटिक अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि एक बार करवा चौथ के दिन चाँद नजर ही नहीं आ रहा था और चारों तरफ बादल छाए हुए थे।
स्टेडियम में था शो, चाँद कहीं नजर नहीं आया
प्रियंका ने बताया कि उस वक्त वह और निक एक बड़े स्टेडियम में मौजूद थे, जहां करीब 60-70 हजार लोग मौजूद थे और लाइव शो चल रहा था। रात के 10-11 बजे तक चाँद नहीं निकला और बारिश के आसार भी थे। प्रियंका ने हँसते हुए कहा, “ये बहुत रोमांटिक बात है, इसलिए बता रही हूं।” करवा चौथ का व्रत और ऊपर से चाँद का न दिखना, दोनों ही चिंता की वजह बन गए थे।
बादलों के ऊपर जाकर टूटा करवा चौथ का व्रत
इसके बाद प्रियंका ने जो बताया, उसने सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा कि निक जोनस ने उन्हें एक प्लेन में बैठाया और बादलों के ऊपर ले गए, जहां उन्होंने अपना करवा चौथ का व्रत तोड़ा। यह सुनकर कपिल शर्मा भी हैरान रह गए और दोबारा पूछा, “बादलों में व्रत तोड़ा?” प्रियंका ने मुस्कुराते हुए कहा, “हां, बादलों के बीच।”
फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर भी हुआ बड़ा खुलासा
शो में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। इस फिल्म में उनके साथ महेश बाबू नजर आएंगे। कपिल शर्मा ने जब फिल्म के बजट को लेकर सवाल किया, तो प्रियंका ने इशारों में 1300 करोड़ से ज्यादा बजट की बात स्वीकार की। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 4000 करोड़ के कुल बजट में दो पार्ट्स में बनेगी। पहला पार्ट दीवाली 2026 और दूसरा मार्च 2027 में रिलीज होगा।





