Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चिकलपार्टी मण्डल में हुआ विराट हिन्दू सम्मेलन का समापन

By
On:

खबरवाणी

चिकलपार्टी मण्डल में हुआ विराट हिन्दू सम्मेलन का समापन

रिपोर्टर – हरेन्द्र सिंह शास्त्री

संघ शताब्दी विशेष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे भारत में सकल हिन्दू समाज में एक अकल्पनीय उत्साह व्याप्त है इसी हर्सोल्लास के साथ देश भर में जगह जगह संघ के नेतृत्व में सकल हिन्दू समाज हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इसी संबंधित दिनाँक 12/01/26 दिन सोमवार को मध्यभारत प्रान्त के जिला बैतुल के घोड़ाडोंगरी खण्ड के उपखण्ड चोपना के चिकलपार्टी मण्डल में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे मण्डल के निवासरत आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में हिन्दू भाई बहन इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिसमें कलश यात्रा, माँ भारती का जयघोष के साथ भारत माता की आरती, सामाजिक समरसता, उद्बोधन, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ततपश्चात भंडारे का कार्यक्रम कर कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विक्रम जी उपस्थित हुए व सभी को संबोधित किया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रविन्द्र नाथ माझी, कृष्ण मण्डल, सुजल चिन्तापत्र, सदानंद हालदार, दीपक सिकदार, दिलीप सिकदार,विधान हालदार, रोहित मण्डल एवं समस्त ग्रामीणों के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News